Railway News: भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस समेत 4 ट्रेनें हुईं निरस्त, हुबली-निजामुद्दीन के बीच चलेगी स्पेशल रेलगाड़ी
Railway News: रेलवे ने भोपाल-हावड़ा सहित चार ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों पर निरस्त कर दिया है। इस दौरान इंटरलाकिंग का कार्य किया जाएगा।;
यदि आप भी ट्रेन में सफर करने जा रहे हैं तो आपके लिए यह जान लेना आवश्यक है कि रेलवे द्वारा आगामी दिनों में किन ट्रेनों को निरस्त किया गया है। रेलवे ने भोपाल-हावड़ा सहित चार ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों पर निरस्त कर दिया है। इस दौरान इंटरलाकिंग का कार्य किया जाएगा। पूर्व-मध्य रेलवे धनबाद मंडल में ट्रैक के आसपास इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग कार्य को लेकर रेलवे द्वारा यह कदम उठाया गया है। वहीं हुबली से हजरत निजामुद्दीन के लिए एक-एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएगी।
यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त
पूर्व-मध्य रेलवे द्वारा भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस सहित चार ट्रेनों को निरस्त किया गया है। इस दौरान धनबाद मंडल में ट्रैक के आसपास इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग का कार्य कराया जाएगा। जिसके कारण इस अवधि में इस मार्ग से गुजरने वाली कुछ गाड़ियां निरस्त रहेंगी। रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 24 फरवरी को गाड़ी संख्या 18009 संत्रागाछी-अजमेर एक्सप्रेस एवं 26 फरवरी को गाड़ी संख्या 18010 अजमेर-संत्रागाछी एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। 27 फरवरी को गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस और 1 मार्च को गाड़ी संख्या 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस भी अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की गई है। भोपाल रेल मंडल के अधिकारियों के मुताबिक निरस्तगी पर यात्रियों को नियमानुसार रिफंड दिया जाएगा।
सिंगल ट्रिप के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
भोपाल रेल मंडल के मुताबिक हुबली-हजरत निजामुद्दीन के बीच सिंगल ट्रिप के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। जिससे ट्रेनों में यात्रियों के बढ़ते दबाव कम होने के साथ उनको सुविधाएं मिल सकेंगी। गाड़ी संख्या 07301 हुबली-हजरत निजामुद्दीन साप्ताहिक एक्सप्रेस 23 फरवरी गुरुवार को हुबली स्टेशन से दोपहर 2.30 बजे प्रस्थान करेगी। शुक्रवार को यह ट्रेन सुबह 6.30 बजे इटारसी, 8.15 बजे रानी कमलापति और 11.40 बजे बीना पहुंचेगी। यह ट्रेन रात 8 बजे हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंच जाएगी। जबकि गाड़ी संख्या 07302 हजरत निजामुद्दीन-हुबली एक्सप्रेस 28 फरवरी मंगलवार को दोपहर 3.45 बजे स्टेशन से प्रस्थान करेगी। जो 2.35 बजे बीना, सुबह 05.55 बजे रानी कमलापति, 8.10 बजे इटारसी पहुंचकर तीसरे दिन रात 10.45 बजे हुबली स्टेशन पहुंच जाएगी।
स्पेशल ट्रेन का यह रहेगा स्टापेज
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यह स्पेशल ट्रेन का दोनों दिशाओं में गडग जंक्शन, होस्पेट जंक्शन, बेल्लारी, गुंटकल, द्रोणाचेल्लम, कुरनूल सिटी, गड़वाल, महबूबनगर, शादनगर, काचीगुड़ा, सिकंदराबाद, लिंगमपल्ली, विकाराबाद, तंदूर, सेरम, वाडी, कलबुर्गी, सोलापुर, मनमाड़, भुसावल, खंडवा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई और आगरा कैंट स्टेशन पर स्टापेज होगा। जिससे यात्रियों को इस ट्रेन का फायदा मिल सकेगा।