31 August 2023 School Holiday In India: 1 से 12वीं तक के बच्चो के लिए छुट्टी का ऐलान? देखे लिस्ट
31 August 2023 School Holiday In India:;
31 August 2023 School Holiday In India, Holiday In India 31 August 2023, Is There Holiday On 31 August 2023, 31 August 2023 School Holiday, August 31 Holiday: स्कूली छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। रक्षाबंधन के साथ ही श्रावण सोमवार को देखते हुए अवकाश की घोषणा की गई है। मुजफ्फरनगर में श्रावण सोमवार को देखते हुए अवकाश की घोषणा की गई है। 30 अगस्त को रक्षाबंधन के कारण स्कूल बंद रहेंगे। वहीं अन्य त्योहारों को मिला लिया जाए तो सितंबर में करीब 8 दिन स्कूल बंद रहेंगे। बारिश और बाढ़ की वजह से हिमाचल और उत्तराखंड मे कई दिनों तक स्कूलों को बंद रखा गया है।
रक्षाबंधन की छुट्टी है 31 को (what is special about august 31th, 31 Tarikh Ko Kya Hai, kal kya hai, 31 August 2023 Ko Kya Hai, 31 august ko kya hai)
बिहार के अररिया प्रारंभिक स्कूल में रक्षाबंधन की छुट्टी 31 अगस्त को घोषित की गई है। इसके अलावा मुजफ्फरनगर के प्रारंभिक विद्यालयों में भी रक्षाबंधन की छुट्टी 31 अगस्त को रहेगी। जानकारी मिल रही है कि जारी कैलेंडर के अनुसार रक्षाबंधन की छुट्टी 30 अगस्त को घोषित की गई थी। हालांकि शिक्षक संगठनों द्वारा अवकाश तिथि परिवर्तन की मांग की थी। जिस पर निर्णय लेते हुए अवकाश की तिथि परिवर्तित कर 31 अगस्त घोषित की गई।
8 दिन रहेगा अवकाश
सितंबर के महीने में अगर राष्ट्रीय स्तर के अवकाश, स्थानीय स्तर के अवकाश तथा रविवार अवकाश को जोड़कर देखा जाए तो करीब 8 दिन विद्यालय बंद रहेंगे। कई अवकाश शासकीय कार्यालय भी बंद रहेंगे।
बताया गया है कि 3 सितंबर को रविवार अवकाश, 7 सितंबर को जन्माष्टमी अवकाश, 9 सितंबर को द्वितीय शनिवार होने से शासकीय स्कूलों में अवकाश, 10 सितंबर को रविवार अवकाश, 17 सितंबर को रविवार अवकाश, 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी अवकाश, 23 सितंबर को वीर शहादत दिवस अवकाश तथा 24 सितंबर को रविवार तो वही 28 सितंबर को ईद ए मिलाद का अवकाश घोषित किया गया है।
राजधानी दिल्ली में 3 दिनों का अवकाश
जी-20 समिट को लेकर दिल्ली में 3 दिनों के अवकाश की घोषणा की गई है। सितंबर महीने में 8 से 10 सितंबर के बीच जी-20 समिट का आयोजन होने की वजह से सभी शासकीय विद्यालय, अशासकीय विद्यालय, कार्यालय मे अवकाश घोषित किया गया है। स्कूल कॉलेज सभी बंद रहेंगे।