31 August 2023 Holiday In India: 31 अगस्त 2023 को इन राज्यों में बंद रहेंगे स्कूल, लिस्ट में चेक करे अपने राज्य का नाम....
31 August 2023 Holiday In India: अगस्त महीना त्योहारों से भरा हुआ है. 30 अगस्त को देश में रक्षाबंधन त्योहार मनाया जा रहा है. रक्षाबंधन की डेट 30 है या 31 इसको लेकर संशय बरकरार है.;
31 August 2023 School Holiday In India, Holiday In India 31 August 2023, Is There Holiday On 31 August 2023, 31 August 2023 School Holiday, August 31 Holiday: अगस्त महीना त्योहारों से भरा हुआ है. 30 अगस्त को देश में रक्षाबंधन त्योहार मनाया जा रहा है. रक्षाबंधन की डेट 30 है या 31 इसको लेकर संशय बरकरार है. कई 31 अगस्त को (Festivals in August 2023) स्कूल की छुट्टी है या नहीं? इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है.
देश के कई राज्यों में एक दिन छुट्टी है तो कही 2 दिन की भी छुट्टी है. राज्य सरकार अपने हिसाब से स्कूल की छुट्टी का कैलेंडर बनाते हैं. 31 अगस्त 2023 का कई राज्यों में छुट्टी है या नहीं? इसको लेकर बड़ा अपडेट देने जा रहे है...
इन राज्यों में है छुट्टी (what is special about august 31th, 31 Tarikh Ko Kya Hai, kal kya hai, 31 August 2023 Ko Kya Hai, 31 august ko kya hai)
बिहार सरकार ने रक्षाबंधन पर स्कूलों की छुट्टी के संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया है (Schools Closed in Bihar). बिहार के स्कूलों में 31 अगस्त 2023 को छुट्टी रहेगी. राज्य के शिक्षक संघ ने राखी की छुट्टी 31 अगस्त को करने की मांग की थी. पहले यह छुट्टी 30 अगस्त तय की गई थी.
उत्तर प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में 31 अगस्त 2023, गुरुवार को छुट्टी की घोषणा की है (UP School News). पहले यह छुट्टी 30 अगस्त 2023 को थी. इस हिसाब से यूपी के स्कूल व ऑफिस अब 31 अगस्त 2023 को ही बंद रहेंगे.
झारखंड के हॉलिडे कैलेंडर में राखी के त्योहार की छुट्टी 30 अगस्त 2023 लिखी हुई थी (Jharkhand News). लेकिन अब पंचांग की स्थिति को देखते हुए इसे 31 अगस्त कर दिया गया है. इसका मतलब है कि झारखंड के स्कूल 31 अगस्त 2023 को बंद रहेंगे.
राजस्थान के कैलेंडर में भी छुट्टी 30 अगस्त 2023 को थी. लेकिन फिर इसे 31 कर दिया गया है (Rajasthan News). हालांकि स्टूडेंट्स, शिक्षकों व अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वह एक बार स्कूल में कॉल करके छुट्टी का सही दिन जरूर पता कर लें.