29 February 2024 School Holiday In India: 29 फरवरी को देश के सभी सरकारी-प्राइवेट स्कूल बंद? पूरी अपडेट यहां से जाने

School Holiday Tomorrow 29 February 2024: भारत के सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल को बंद करने को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आया है.

Update: 2024-02-28 07:42 GMT

School Holiday Tomorrow 29 February 2024: भारत के सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल को बंद करने को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आया है. सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल 29 फरवरी 2024 को बंद किया जा रहा है? फरवरी में 15 दिन से ज्यादा छुट्टी को लेकर अपडेट आया है. वहीं फरवरी महीने से सभी स्कूल कॉलेज चल रहे हैं. सरकारी-प्राइवेट स्कूल फिर से दोबारा बंद किया जाएगा।

School Holiday 29 February 2024, 29 February 2024 Ko School Closed, 29 February 2024 Ko School Band, 29 Feb 2024 School Holiday, 29 February 2024 Ko Kya Hai

14 फरवरी को स्कूल बसंत पंचमी सरस्वती पूजा के मौके पर बंद रहेगा।

19 फरवरी को शिवजी जयंती है, इसलिए अवकाश रहेगा।

20 फरवरी के दिन स्टेट डे के होने के कारण अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम में बैंकों और स्कूलों की छुट्टी है.

21 फ़रवरी को स्कूल की छुट्टी को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है. 

22 फरवरी को विश्वकर्मा जयंती है, इसलिए इस दिन छुट्टी रहेगी।

23 फरवरी को स्वामी रामचरण जयंती को देखते हुए कुछ राज्यों में अवकाश रहेगा। 

24 फरवरी को गुरु रविदास जयंती पर अवकाश रहेगा।

25 फरवरी को शाम को छुट्टी रहेगी।

26 फरवरी को शब-ए-बारात का अवकाश मध्यप्रदेश में रहेगा। बिहार के स्कूलों में 26 फरवरी को शब-ए-बारात है जिसके चलते छुट्टी की बात सामने आई है. 

इसके अलावा, स्कूल रविवार (4, 11, 18 और 25 फरवरी) को बंद रहेगा।

28 फरवरी को छुट्टी को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है. 

29 फरवरी को छुट्टी को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है.


Tags:    

Similar News