29 August 2023 School Holiday In India: 29 अगस्त को स्कूलों और कॉलेजो में छुट्टी को लेकर BIG UPDATE

स्कूल हॉलिडे को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. स्कूलों की छुट्टियां अगस्त में बहुत ज्यादा है.;

Update: 2023-08-28 16:39 GMT

School Holiday In India

29 August 2023 School Holiday In India, Holiday In India 29 August 2023, Is There Holiday On 29 August 2023, 29 August 2023 School Holiday, August 29 Holiday:  स्कूल हॉलिडे को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. स्कूलों की छुट्टियां अगस्त में बहुत ज्यादा है. बरसात के मौसम में स्कूल कॉलेज खुल गए. अगस्त में दी गई 13 छुट्टियों की लिस्ट में से कुछ छुट्टियां स्टेट पर निर्भर करती हैं. जैसे कि पारसी न्यू ईयर की छुट्टी कुछ स्कूलों में रही है, कुछ में नहीं रहती. इसी तरह महीने के आखिरी दिन की छुट्टी भी सभी स्कूलों में नहीं रहती.

हर साल की तरह इस बार भी अगस्त महीने में कई छुट्टियां पड़ रही है. इस महीने में रक्षाबंधन नागपंचमी जैसे कई त्योहार पड़ रहे हैं. जिसमें स्कूलों में भी छुट्टी रहती है तो इन दिनों अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है.

अगस्त में 13 छुट्टियां  (what is special about august 29th, 29 Tarikh Ko Kya Hai, kal kya hai, 29 August 2023 Ko Kya Hai, 29 august ko kya hai)

1- 5 अगस्त शनिवार

2- 6 अगस्त रविवार

3- 12 अगस्त शनिवार (2nd saturday)

4- 13 अगस्त रविवार

5- 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस

6- 16 अगस्त पारसी न्यू ईयर

7- 19 शनिवार

8- 20 रविवार

9- 26 शनिवार

10- 27 रविवार

11-28 अगस्त 2023 - पहले ओणम के कारण कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक और स्कूल बंद रहेंगे।

12- 29 अगस्त (मंगलवार): ओणम मुख्य रूप से केरल में मनाया जाता है। इस दिन यहां पर स्कूल भी बंद रहते हैं।

12- 30 रक्षा बंधन

14- 31 महीने का आखिरी दिन

बता दें कि अलग- अलग राज्यों में अलग- अलग दिन अवकाश होंगे. यहां बताई गई छुट्टियां भारत सरकार और राज्य सरकार के द्वारा घोषित की जाएंगी.

Tags:    

Similar News