28 August 2023 School Holiday In India: इन राज्यों में 28 से लेकर 30 अगस्त तक छुट्टी का ऐलान? फटाफट चेक करे List
28 August 2023 School Holiday In India: अगस्त के महीने में छुट्टियों का भण्डार है. अगस्त में स्कूलों में कई छुट्टियां पड़ रही है.;
28 August 2023 School Holiday In India, Holiday In India 28 August 2023, Is There Holiday On 28 August 2023, 28 August 2023 School Holiday, August 28 Holiday: अगस्त के महीने में छुट्टियों का भण्डार है. अगस्त में स्कूलों में कई छुट्टियां पड़ रही है. अगस्त का महीना त्योहारों से भरा हुआ है. अगस्त की छुट्टियों की पूरी लिस्ट तैयार कर दी गई है. यदि आप भी स्कूल की छुट्टियां प्लान कर सकते हैं. बता दें कि इस बार अगस्त में चार रविवार पड़ रहे हैं. छुट्टियां इस प्रकार से हैं.
इस दिन बंद रहेंगे स्कूल (what is special about august 28th, 28 Tarikh Ko Kya Hai, kal kya hai, 28 August 2023 Ko Kya Hai, 28 august ko kya hai)
8 अगस्त 2023 यानी मंगलवार को टेंडोंग लो रम फीट त्योहार सिक्किम में मनाया जाता है इस दौरान यहां पर स्थानीय सरकार के द्वारा छुट्टी घोषित की जाती है.
9 अगस्त 2023 को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर आदिवासी बाहुल्य इलाकों में स्कूलों की छुट्टी घोषित की जाती है. झारखंड सरकार ने 9 अगस्त को स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया है.
15 अगस्त 2023 को देश भर में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर स्कूलों में झंडारोहण के साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होता है.
16 अगस्त 2023 को पारसी नव वर्ष के मौके पर कुछ राज्य सरकारों द्वारा छुट्टी घोषित की जाती है.
28 अगस्त 2023 को सोमवार है. इसी दिन केरल में ओनम मनाया जाता है. इस मौके पर यहां की स्कूलों में छुट्टी होती है.
29 अगस्त 2023 को केरल में तिरुवोनम का त्योहार होता है. ऐसे में इस बार केरल में लगातार 3 दिनों तक 27 अगस्त से 29 अगस्त 2023 तक छुट्टी रहेगी.
मिजोरम 29 अगस्त 2023 - ओणम
नागालैंड- 29 अगस्त 2023 - ओणम
सिक्किम 29 अगस्त 2023 - इंद्रजात्रा
30 अगस्त 2023 को रक्षाबंधन का त्योहार है. यह त्योहार भारत के अधिकांश राज्यों में मनाया जाता है. इस दौरान स्कूलों में छुट्टी घोषित रहती है.
30 अगस्त 2023 को बुधवार के दिन ओडिशा में झूलन पूर्णिमा का त्योहार मनाया जाता है. त्योहार के दिन राज्य सरकार कई बार ऐच्छिक अवकाश की घोषणा करती है.
बता दें कि अगस्त के महीने में चार रविवार क्रमश: 6, 13,20 और 27 अगस्त को पड़ रहे हैं.