24 February 2024 Holiday In Punjab: पूरे पंजाब में School-कॉलेज में छुट्टी का ऐलान, आदेश जारी
पंजाब सरकार द्वारा 24 फरवरी दिन शनिवार को पंजाब भर में छुट्टी का ऐलान किया गया है।;
24 Feb Holiday In Punjab, Is Tomorrow Holiday In Punjab, Is 24 February Public Holiday, Tomorrow Will Be Holiday, Ravidas Jayanti 2024 Holiday, 24 February 2024 Ko Kya Hai: पंजाब सरकार द्वारा 24 फरवरी दिन शनिवार को पंजाब भर में छुट्टी का ऐलान किया गया है। इस दिन राज्य भर के स्कूल, कॉलेज, शिक्षक संस्थान और अन्य विभागों में छुट्टी रहेगी। दरअसल, श्री गुरु रविदास जयंती के मौके पर सरकारी छुट्टी घोषित की गई है।
गौरतलब है कि गुरु रविदास प्रकाशोत्सव संबंधी आयोजन धूम-धूम से मनाया जाता है, जिसको मुख्य रखते हुए सरकार द्वारा छुट्टी घोषित की गई है।
List of Public Holidays In February 2024, 24 February Holiday, Ravidas Jayanti 2024 Holiday, Ravidas Jayanti 2024, Ravidas Jayanti Gazetted Holiday, Holiday On 24 Feb 2024, 24th February 2024 Holiday
पंजाब सरकार ने साल 2024 में आने वाली सरकारी छुट्टियों का ऐलान करते हुए लिस्ट जारी कर दी। लिस्ट में काफी छुट्टियां ऐसी है जो शनिवार और रविवार के दिन हैं। 13 जनवरी को लोहड़ी के दिन शनिवार, श्री गुरु रविदास जयंती 24 फरवरी (शनिवार),13 अप्रैल वैसाखी (शनिवार), 14 अप्रैल डॉ. बी.आर अंबेडकर जयंती (रविवार), 21 अप्रैल महावीर जयंती (रविवार) समेत काफी छुट्टियां रविवार और शनिवार के दिन पड़ रही हैं। कुल 6 छुट्टियां शनिवार और 2 छुट्टियां रविवार को है।