JEE Mains 2023 Result: जेईई मेन में 20 छात्रों ने हासिल किए 100 फीसदी अंक, टाॅपर लिस्ट में इनका नाम शामिल
JEE Mains 2023 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा जेईई मेन 2023 के सेशन-1 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। जारी किए परीक्षा परिणामों के मुताबिक 20 छात्रों ने 100 फीसदी अंक हासिल हासिल किया है।
JEE Mains 2023 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा जेईई मेन 2023 के सेशन-1 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। जारी किए परीक्षा परिणामों के मुताबिक 20 छात्रों ने 100 फीसदी अंक हासिल हासिल किया है। इसमें किसी भी छात्रों को 100 फीसदी अंक नहीं प्राप्त हो सके हैं। परीक्षा परिणामों में लड़कियों की बात की जाए तो 99.997259 परसेंटाइल एनटीए स्कोर के साथ मीसाला प्रणार्थी श्रीजा ने टाॅप किया है।
जेईई मेन टाॅपर लिस्ट
जेईई मेन 2023 के सेशन-1 के जारी किए गए परिणामों में जिन 20 छात्रों ने टाॅप किया है उनमें 14 सामान्य श्रेणी, 4 अन्य पिछड़ा वर्ग और एक-एक जनरल ईडब्ल्यूएस व एससी कैटेगरी के शामिल हैं। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के मुताबिक मेरिट लिस्ट जेईई मेन के दोनों सेशन के बेस्ट एनटीए स्कोर देखकर जारी की जाएगी। परिणाम में जिन्होंने टाॅप किया है उनमें कौशल विजयवर्गीय, कृष गुप्ता, मयंक सन, एनके विश्वजीत, निपुन गोयल, ऋषि कालरा, सोहम दास, सुथार हर्षुल संजयभाई, वविलाला चिड़विलास रेड्डी, अभिनीत मैजेटी, अमोघ जालान, अपूर्वा समोता, अशिक स्टेनी, अभिनव चैधरी, देशांक प्रताप सिंह, धु्रव संजय जैन, ज्ञानेश हेमेंद्र शिंदे, दुग्गीनेनी वेंकट युगेश, गुलशन कुमार, गुथिकोंडा अभिराम का नाम शामिल है।
एमपी इंदौर के ईशान को मिले 99.97 परसेंटाइल
इंजीनियरिंग दाखिलों के लिए देश की सबसे बड़ी संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के पहले चरण में एमपी इंदौर के ईशान को 99.97 परसेंटाइल प्राप्त हुए हैं। वह देश के बेहतर आईआईटी से कम्प्यूटर साइंस में बीटेक करना चाहते हैं। इनके साथ ही शहर से 99.93 परसेंटाइल और इसके आसपास कई और विद्यार्थी रहे हैं। परीक्षा के विशेषज्ञों की मानें तो इस बार जेईई मेन में देश से सबसे ज्यादा विद्यार्थी इंदौर से शामिल हुए थे। यहां से तकरीबन 3500 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। पहले चरण का परिणाम आने के बाद अब अप्रैल में दूसरे चरण के जेईई ने की परीक्षा होगी। दोनों जेईई के परसेंटाइल में से जिसमें ज्यादा स्कोर विद्यार्थियों का रहेगा उन्हें जेईई एडवांस में शामिल होने का अवसर मिल सकेगा।