20 February 2024 Holiday In India: 20 फरवरी 2024 को सभी बैंक और स्कूल बंद? पूरी अपडेट यहाँ से जाने
Tomorrow Holiday Or Not, 20 February 2024 Tomorrow Holiday Or Not: जनवरी महीने की तरह फरवरी में भी छुट्टियों का भण्डार है. फरवरी महीने 29 दिनों का है. ऐसे में आधा महीना बीता गया है.;
Tomorrow Holiday Or Not, 20 February 2024 Tomorrow Holiday Or Not: जनवरी महीने की तरह फरवरी में भी छुट्टियों का भण्डार है. फरवरी महीने 29 दिनों का है. ऐसे में आधा महीना बीता गया है. इस महीने भी बैंको और स्कूलों की काफी छुट्टियां दी जा रही है. यदि बैंक से जुड़ा कोई काम है, तो इसे समय से निपटा लीजिएगा क्योंकि फरवरी के महीने में बैंकों में कई दिनों तक कामकाज नहीं होगा. इस महीने में त्योहार, जयंती और शनिवार-रविवार मिलाकर कुल 11 दिन बैंक और कई दिनों तक स्कूल बंद रहेंगे. हालांकि ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में मान्य होंगी. यहां देख लें बैंक हॉलिडे से जुड़ी जानकारी.
19, 20 और 24 फरवरी School Holiday 20 February 2024, 20 February 2024 Ko School Closed, 20 February 2024 Ko School Band
19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी जयंती है, शिवाजी की महाराष्ट्र में विशेष मान्यता है, ऐसे में इस दिन महाराष्ट्र के बैंकों में अवकाश रहेगा. 20 फरवरी के दिन स्टेट डे के होने के कारण अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम में बैंकों और स्कूलों की छुट्टी है. 24 फरवरी को चौथा शनिवार होने के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी.
RBI की लिस्ट जारी 20 Feb 2024 School Holiday, 20 February 2024 Ko Kya Hai, 20 February 2024 Bank Holiday, 20 February 2024 Tomorrow Holiday
बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक, सभी राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट अलग होती है. RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर इन छुट्टियों की पूरी लिस्ट दी होती है, जिसमें राज्यों के हिसाब से अलग त्योहारों छुट्टियों का पूरा ब्यौरा दिया होता है. हालांकि अगर आप बैंक की ऑनलाइन सेवा का इस्तेमाल करते हैं, तो बैंक बंद रहने के बावजूद आपको परेशानी नहीं होगी. छुट्टियों के दिन भी ऑनलाइन बैंकिंग की सहायता से अपने सारे काम निपटा सकते हैं.