19 August 2023 Bank Holiday In India: 19 अगस्त को बैंक हॉलिडे को लेकर बड़ा अपडेट, फटाफट जाने
19 August 2023 Bank Holiday In India: अगस्त का आधा महीना बीत चुका है. अगस्त खत्म होने के लिए 12 दिन बाकी हैं.;
19 August 2023 Bank Holiday In India, Holiday In India 19 August 2023, Is There Holiday On 19 August 2023, 19 August 2023 Bank Holiday, August 19 Holiday, August 19 Holiday: अगस्त का आधा महीना बीत चुका है. अगस्त खत्म होने के लिए 12 दिन बाकी हैं. इस महीने 10 दिन तक बैंक छुट्टियों के चलते बंद रहेंगे. यदि आप बैंक जा रहे है तो अगस्त महीने की छुट्टियों की (Bank Holidays 2023 List) लिस्ट ज़रूर देखें. 19 अगस्त 2023 बैंक की छुट्टियां रहेगी या नहीं? चलिए जानते है...
19 august holiday, 19 august 2023 ko kya hai, 19 august ko kya hai
अगस्त का लगभग आधा महीना बीतने वाला है. अगस्त के 18 दिन बाकी हैं. इन 18 दिनों में 10 दिन तक बैंक छुट्टियों के चलते बंद रहेंगे. यदि आपको इस बीच बैंक में काम है तो बैंक जाते समय छुट्टियों की (Bank Holidays 2023 List) लिस्ट ज़रूर देखें. भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) कस्टमर्स की सुविधा के लिए हर साल छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है. ऐसे में आप इस लिस्ट को देखकर बैंक से जुड़े जरूरी काम की लिस्ट तैयार कर सकते हैं.
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस होने की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा ओणम, रक्षा बंधन के चलते देश के कई हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे. बैंक बंद रहने के चलते आप नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग या यूपीआई के जरिये लेन-देन कर सकते हैं, जबकि कैश निकालने के लिए एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं.
अगस्त में बैंक छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays List in August 2023, What Is Special About August 19th)
6 अगस्त को रविवार के कारण पूरे देश में छुट्टी रही.
8 अगस्त को रम फाट के कारण गंगटोक में टेंडोंग लो में छुट्टी रही.
12 अगस्त और 13 अगस्त को शनिवार व रविवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहे.
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे
16 अगस्त को पारसी नववर्ष के कारण मुंबई, नागपुर और बेलापुर में बैंक बंद रहेंगे.
18 अगस्त को श्रीमंत शंकरदेव तिथि के कारण गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे.
20 अगस्त को रविवार को देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
26 अगस्त को चौथे शनिवार को देशभर के बैंकों में छुट्टी रहेगी.
27 अगस्त को रविवार को देशभर के बैंकों में छुट्टी रहेगी.
28 अगस्त को पहले ओणम के कारण कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे.
29 अगस्त को तिरुओणम के कारण कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक अवकाश.
30 अगस्त को रक्षाबंधन के कारण जयपुर और शिमला में बैंक बंद रहेंगे.
31 अगस्त को रक्षा बंधन / श्री नारायण गुरु जयंती / पंग-लाहबसोल के कारण देहरादून, गंगटोक, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ और तिरुवनंतपुरम में बैंक अवकाश रहेगा.
वीकेंड हॉलीडे
दूसरे-चौथे शनिवार और रविवार के दिन देश भर के सभी बैंक बंद रहेंगे. अगस्त में कुल 6 वीकेंड हॉलीडे होगी.
6 अगस्त रविवार
12 अगस्त दूसरा शनिवार
13 अगस्त रविवार
19 अगस्त चौथा शनिवार- कई राज्यों में हरियाली तीज और जन्माष्टमी का त्यौहार है. ऐसे में प्रदेश सरकार के द्वारा निर्भर करता है की छुट्टी मिलेगी या नहीं?
20 अगस्त रविवार
27 अगस्त रविवार
नोट: बैंक की 19 अगस्त 2023 की छुट्टी राज्य सरकार पर निर्भर करती है. हर राज्य की छुट्टी की अलग-अलग प्रक्रिया है।