19 April 2024 Holiday: बड़ा ऐलान! कल सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, आदेश जारी
19 April 2024 Bank Holiday, 19 April 2024 Bank Holiday In India, 19 April 2024 Holiday In India, 19 April 2024 Holiday: देशभर के कई राज्यों में 19 अप्रैल को देश में पहले चरण के चुनाव होने हैं, जिसके चलते कुछ जगहों पर बैंक बंद रहेंगे।
19 April 2024 Bank Holiday, 19 April 2024 Bank Holiday In India, 19 April 2024 Holiday In India, 19 April 2024 Holiday, 19 April 2024: देशभर के कई राज्यों में 19 अप्रैल को देश में पहले चरण के चुनाव होने हैं, जिसके चलते कुछ जगहों पर बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में आपके बैंकिंग से जुड़े काम अटक सकते हैं. अगर आपको भी बैंक से जुड़ा कोई काम है तो आज ही समय रहते उसे पूरा कर लें. कल कहां-कहां बैंक बंद रहेंगे उसकी पूरी जानकारी आप यहां ले सकते हैं.
इन शहरों बंद रहेंगे बैंक?
जानकारी के मुताबिक, 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2024 का पहला चरण, अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव, तमिलनाडु के कन्नियाकुमारी जिले में विलवनकोड में उपचुनाव है. साथ ही उत्तराखंड, असम और नागालैंड में भी आम चुनाव हैं. इसके कारण देहरादून, चेन्नई, ईटानगर, जयपुर, कोहिमा, नागपुर और शिलोंग में अवकाश रहेगा.
देश में लोकसभा चुनावों की शुरुआत 19 अप्रैल को होने जा रही है. इस दिन पहले चरण की वोटिंग होगी. जिन शहरों में चुनाव होगा. वहां सरकारी और निजी दोनों ही दफ्तरों में अवकाश रहेगा. ऐसे में आपको जान लेना चाहिए कि किन शहरों में 19 अप्रैल को कहां बैंक बंद रहेंगे.