17 August 2023 School Holiday In India: इन राज्यों में 2 दिनों तक स्कूल बंद करने का आदेश, जाने अपने राज्यों का हाल...
17 August 2023 School Holiday In India: कई स्कूलों में बाढ़ और पानी के चलते छुट्टियों का ऐलान किया गया है.
17 August 2023 School Holiday In India, Holiday In India 17 August 2023, Is There Holiday On 17 August 2023, 17 August 2023 School Holiday: 15 अगस्त 2023 में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर के दूसरे दिन बुधवार को पहली से लेकर 12वीं तक के स्कूल बंद हैं. वही कई स्कूलों में बाढ़ और पानी के चलते छुट्टियों का ऐलान किया गया है. चलिए जानते है की आपके राज्य में छुट्टी होगी की नहीं..
आज रहे स्कूल बंद (Haryana 17 August 2023 School Holiday)
15 अगस्त के मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फतेहाबाद जिले में तिरंगा फहराया। इसके बाद आज यानि (16 अगस्त) को पूरे प्रदेश में शिक्षण संस्थान बंद करने का ऐलान कर दिया था.
कई जगहों पर स्कूल बंद (Himanchal Pradesh 17 August 2023 School Holiday)
हिमाचल प्रदेश में कई दिनों से बारिश हो रही है. जिसके चलते कई जिलों में जगह-जगह पर भूस्खलन के मामले सामने आये है. इसके चलते 16 अगस्त को कई जिलों की स्कूलों को बंद किया गया है. वही 17 अगस्त को भी कई जिलों में भी छुट्टिया दे दी गई है. वही मंडी जिला दंडाधिकारी जिले में 16 (बुधवार) और 17 अगस्त (बृहस्पतिवार) को भी सभी स्कूल-कॉलेज बंद रखने के आदेश दिए हैं। इसके पीछे भी भारी बारिश और संभावित भूस्खलन है.
यूपी में स्कूल बंद (Uttar Pradesh 17 August 2023 School Holiday)
उत्तर प्रदेश में भी गंगा समेत कई नदियां उफान पर हैं. इसका सबसे अधिक असर प्रदेश के बिजनौर जिले पर पड़ा है। बिजनौर में पानी के खतरे के पार कर लेने के चलते यहां पर गंगा बैराज के सभी गेटों को बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही 12वीं तक के स्कूलों को बंद करने का ऐलान कर दिया है।