नामीबिया से लाए जाएंगे और 14 चीते, इन्हे किस नेशनल पार्क में छोड़ा जाएगा?
14 more Cheetah will be brought from Namibia: केंद्र सरकार का नामीबिया से चीतों को लेकर समझौता हो चुका है;
14 more Cheetah will be brought from Namibia: 70 साल भारत भारत में वापस से चीतों की गुर्राहट सुनाई दे रही है. अफ़्रीकी देश नामीबिया से लाए गए 8 चीतों को मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में छोड़ा गया है. जिनमे से 5 मादाएं और 3 नर हैं. यह पहले चरण के तहत चीतों की भारत में वापसी की शुरुआत हुई थी. अभी अफ्रीका से कई चीतों का इंडिया आना बाकी है. दूसरे फेज में अब 7 नर और 7 मादा चिता यानी 14 चीतों को भारत लाने की तैयारी की जा रही है.
जल्द ही नामीबिया से 14 और चीते भारत लाए जाएंगे। सरकार ने संसद में इसकी जानकारी दी है. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने राजयसभा में कहा है कि नए 14 चीतों को इंडिया लाने के लिए भारत सरकार ने नामीबिया गवर्नंट से साथ एक समझौता किया है
भारत लाए जाएंगे 14 चीते
हाल ही में नामीबिया से लाए गए 8 चीतों को Kuno National Park में छोड़ा गया है. विदेश से आए जंगली शिकारी जानवरों ने एमपी के जंगल को अपना घर मान लिया है और वह यहां के वातावरण के हिसाब से खुद को ढाल रहे हैं. संसद ने मंत्री ने कहा कि इस प्रोजेक्ट चीता के तहत भारत में चीतों की दोबारा वापसी को लेकर सरकार ने 38.7 करोड़ रुपए अलॉट किए हैं. यह परियोजना 2021-22 से लेकर 2025-26 तक चलती रहेगी
नए चीते कहां छोड़े जाएंगे
नामीबिया से आए एनिमल रिसर्चर्स ने मध्य प्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान को ही अफ़्रीकी चीतों के लिए अनुकूल माना है. अभी यहां और चीतों को लाए जाने के लिए पर्याप्त जगह है. ऐसे में दूसरी खेप में आने वाले 14 चीतों को भी इसी नेशनल पार्क में छोड़ा जा सकता है.