13 September 2023 School Holiday: 13 सितम्बर को छुट्टी है या नहीं?
13 September 2023 School Holiday In India: अगस्त माह की तरह सितम्बर में भी त्योहारों का सीजन है. सितम्बर महीने में बहुत से हिंदू पर्व मनाए जाते हैं.;
13 September 2023 School Holiday In India, Holiday In India 13 September 2023, Is There Holiday On 13 September 2023, 13 September 2023 School Holiday, September 13 Holiday: अगस्त माह की तरह सितम्बर में भी त्योहारों का सीजन है. सितम्बर महीने में बहुत से हिंदू पर्व मनाए जाते हैं, साथ ही राष्ट्रीय पर्व भी मनाते हैं। राष्ट्रीय और धार्मिक त्योहारों के कारण सितम्बर महीने में कई अवकाश मिल जाते हैं। बैंक समेत कई दफ्तर इस मौके पर बंद होते हैं और छुट्टी का लोग अपने मुताबिक आनंद उठा पाते हैं। सितंबर महीने में अधिक अवकाश नहीं मिल रहे हैं। सितंबर महीने में जन्माष्टमी का पर्व है, वहीं महीने के अंत में इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार मिलाद उन नबी मनाया जा रहा है। दो बड़े पर्व के अलावा सितंबर महीने में छुट्टियां कम ही हैं। हालांकि इस महीने में पितृ पक्ष और कई अन्य छोटे बड़े पर्व मनाए जाते हैं। अगर आप सितंबर महीने की छुट्टियों को लेकर कुछ योजनाएं बना रहे हैं या छुट्टी पर घूमने की इच्छा है तो महीने में किस वक्त घूमने का मौका बेहतर होगा, ये जान लें। 9 सितम्बर के किन राज्यों में छुट्टी है. उसकी लिस्ट हम आपको दिखाने जा रहे है.
सितंबर में छुट्टियों की लिस्ट list of holidays in september 2023 | what is special about 13 September, 13 Tarikh Ko Kya Hai, kal kya hai, 13 September 2023 Ko Kya Hai, 13 September ko chutti kyu hai
3 सितंबर - रविवार का अवकाश
6 सितंबर - श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बैंकों की छुट्टी
7 सितंबर को बैंक अवकाश - जन्माष्टमी (श्रावण वद-8)/श्रीकृष्ण अष्टमी
8 सितम्बर - दिल्ली में जी 20 सम्मेलन को लेकर तीन दिन राजधानी बंद है। 8 से 10 सितंबर तक अधिकतर स्कूल-कॉलेज और दफ्तर बंद रहेंगे या वर्क फ्रॉम होम रहेगा।
11सितम्बर- ११ सितम्बर को कही भी छुट्टी को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है.
12 सितम्बर- १२ सितम्बर को छुट्टी को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है.
१३ सितम्बर- १३ सितम्बर को कही भी छुट्टी को लेकर कोई खबर नहीं आई है.
9 सितंबर - दूसरे शनिवार का अवकाश (राज्य सरकार के ऊपर निर्धारित है)
10 सितंबर - रविवार का अवकाश
17 सितंबर - रविवार का अवकाश
18 सितंबर को बैंक अवकाश - वरसिद्धि विनायक व्रत/विनायक चतुर्थी
19 सितंबर को बैंक अवकाश - गणेश चतुर्थी
22 सितंबर को बैंक अवकाश - श्री नारायण गुरु समाधि दिवस
23 सितंबर को बैंक अवकाश - महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिन और चौथे शनिवार का अवकाश
24 सितंबर - रविवार का अवकाश
25 सितंबर - श्रीमंत शंकरदेव का जन्मोत्सव
27 सितंबर - मिलाद-ए-शेरिफ़ (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन)
28 सितंबर - ईद-ए-मिलाद/ईद-ए-मिलादुन्नबी - (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन) (बारा वफ़ात)
29 सितंबर - ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद इन्द्रजात्रा/शुक्रवार