10th High School Board Exam Latest Update 2022: 10वीं हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट, अब OMR SHEET पर होंगी, फटाफट जाने

High School Board Exam: नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (National Education Policy) के तहत बोर्ड की परीक्षा कराये जाने की व्यवस्था बनाई जा रही है।;

Update: 2022-10-03 13:16 GMT

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (National Education Policy) के तहत बोर्ड की परीक्षा कराये जाने की व्यवस्था बनाई  जा रही है। इसके लिए बोर्ड द्वारा जानकारी दी गई है कि इस वर्ष यानी कि 2023 में आयोजित होने वाली 10वीं की बोर्ड परीक्षा में छात्र ओएमआर सीट (OMR SHEET) पर उत्तर देंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा नियम तय कर दिये हैं। इस तरह की परीक्षा आयोजित करने से छात्रों को काफी आसानी होगी। वहीं छात्रों को विषय का गहन अध्ययन करना होगा। क्योंकि इस तरह के छोटे प्रश्न कहां से और कैसे तयार कर पूछ लिए जायें।

कैसे होगी 10वीं की बोर्ड परीक्षा, क्या बदला गया पैटर्न

जानकारी के अनुसार इस बार की 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए छात्रों को कुछ बदले हुए फार्मेट में परीक्षा देनी होगी। इस बार निर्धारित किया गया है कि हर प्रश्नपत्र में 30 प्रतिशत प्रश्न एमसीक्यू यानीकि आब्जेक्टिव टाइप के होंगे। इसके लिए छात्रों को एक ओएमआर सीट मिलेगी जिसमें प्रश्नों के उत्तर भरने होगें। या कहे कि ओएमआर सीट पर पेंसिल से काला करना होगा। वहीं 70 प्रतिशत प्रश्नों के उत्तर कांपी पर लिखने होंगे।

कैसे होगा कापियों और ओएमआर सीट का मूल्यांकन ?

जानकारी के अनुसार जिस प्रश्नो के उत्तर छात्रों द्वारा कांपियों पर लिखा जायेगा उनका मूल्यांकन पहले के भांति शिक्षक करेंगे। वहीं रहा शवाल ओएमआर सीट का तो इसके लिए कम्प्यूटर का उपयोग किया जायेगा। ओएमआर सीट का मूल्यांकन शिक्षक नहीं करेगे।

कैसे होगी 11वीं और 12वीं की परीक्षा

सरकार की योजना है कि 10वीं से लेकर 12वीं तक की परीक्षा नए शिक्षा नीति के तरह किया जाय। लेकिन इसके लिए सरकार क्रमशः तैयारी करने का फेसला किया है।

जानकारी के अनुसार वर्ष 2023 में इसकी शुरूआत 10वीं से की जा हरी है। वहीं 11वीं जो होम इग्जाम है उसमें नये तरीके से परीक्षा का आयोजन वर्ष 2024 मे किया जायेगा। वहीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा नये तरह से वर्ष 2025 में लिया जायेगा। अभी 11वीं और 12वीं की परीक्षा पुराने पैटर्न पर होगी।

Tags:    

Similar News