100th episode of Mann Ki Baat: पीएम मोदी 'मन की बात' के 100वें एपिसोड में क्या बोलेंगे?
100th episode of Mann Ki Baat: पीएम मोदी के रेडिओ प्रसारण मन की बात के 100 एपिसोड पूरे होने वाले हैं;
100th episode of Mann Ki Baat: भारत की जनता से अपनी मन की बात कहने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी हर महीने अपने रेडिओ प्रसारण 'मन की बात' में आते हैं. 30 अप्रैल को मन की बात के 100 एपिसोड पूरे हो जाएंगे जिसे लेकर पूरे देश में माहौल बना हुआ है. पीएम मोदी से लेकर बीजेपी कार्यकर्ता मन की बात के 100वें एपिसोड को जरूर सुनने की अपील कर रहे हैं.
ना सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी पीएम मोदी के मन की बात के 100वें एपिसोड को लेकर माहौल बना हुआ है. इसे UN के हेडक्वाटर न्यूयॉर्क में भी लाइव ब्रॉडकास्ट किया जाएगा। UN में भारत के मिशन ने ट्वीट करते हुए इस ऐतिहासिक पल के लिए तैयार रहने की बात कही है.
वहीं Microsoft के को-फाउंडर बिल गेट्स ने भी मन की बात के 100वें एपिसोड के लिए पीएम मोदी को बधाई दी है. उन्होंने कहा- मन की बात ने स्वच्छता, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और विकास जैसे कई मुद्दों को अहमियत दी है। इसकी वजह से आज कई समुदाय के लोग आगे आकर इन पर काम कर रहे हैं।
मन की बात का पहला एपिसोड कब आया था
मन की बात का पहला एपिसोड 3 अक्टूबर 2014 को आया था. तब से लगातार पीएम मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन नेटवर्क इस 30 मिनट के एपिसोड को ब्रॉडकास्ट करते हैं।
मन की बात के 100वें एपिसोड में पीएम मोदी बोलेंगे
इस एपिसोड में पीएम मोदी कई मुद्दों को लेकर अपनी मन की बात कह सकते हैं
- 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य
- भारत में बदलती रेलवे की तस्वीर जैसे वंदे भारत ट्रेन पर पीएम मोदी कुछ कह सकते हैं
- देश 2030 तक ज़ीरो कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य
- प्राकृतिक खेती, आर्गेनिक खाद
- नल-जल योजना
- ग्लोबल हेल्थ सिस्टम पर भी पीएम मोदी मन की बात कर सकते हैं