राजस्थान के भ्रष्ट अधिकारी के पास 100 करोड़ की प्रॉपर्टी: बोला- एक हज़ार करोड़ का आदमी हूं क्या बिगाड़ लोगे

100 crore property with corrupt officer of Rajasthan: साल 2009 से एक ही पोस्ट में बैठा भ्रस्टाचारी सुरेंद्र सिंह राठौर हर सरकार का चमचा था;

Update: 2022-04-08 12:09 GMT

100 crore property with corrupt officer of Rajasthan: राजस्थान में 5 लाख रुपए की घूस लेते पकडे  गए भ्रष्ट अधिकारी, सुरेंद्र सिंह राठौर के पास 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति बरामद हुई है. जब एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उसके घर में छापेमारी की तो 4 करोड़ रुपए कैश मिला। इसके बाद घूसखोर अधिकारी ने कहा ये तो कुछ भी नहीं मैं हज़ार करोड़ का आदमी हूं. 

मामला राजस्थान के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग कार्यालय में साल 2009 से पदस्त भ्रष्ट अधिकारी सुरेंद्र सिंह राठौर का है. ये आदमी 13 साल से इसी विभाग में विभागाध्यक्ष है. और अपने कार्यकाल के दौरान करोड़ों रुपए का गबन किया है। राज्य के बायोफ्यूल अथॉरिटी के सीईओ सुरेंद्र सिंह राठौर को गुरुवार रात एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा था. राठौर के लिए एक संविदाकर्मी घुस लेते पकड़ा गया था. इसके बाद राठौर के सभी ठिकानों में जांच हुई तो पता चला इसके पास 100 करोड़ रुपए से ज़्यादा की संपत्ति है। जांच के दौरान घर से 4 करोड़ रुपए कैश मिला है। 

मामला दर्ज हो गया 

राठौर के घर से कई महंगी शराब की बोतले और जरूरी दस्तावेज मिले हैं. इसके आधार पर ज्योतिनगर थाने में आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। NCB को राठौर के घर से महंगी कारें और करोड़ों रुपए की जमीन के दस्तावेज मिले हैं. राठौर के शौक बहुत बड़े है. उसका जो मोबाइल नंबर है वही गाड़ियों का भी नंबर है जिसके अंत में जेम्स बांड का 007 अंक है। 

घर से 4 करोड़ कैश मिला तो बोला एक हज़ार करोड़ का आदमी हूं 

जब NCB सुरेंद्र सिंह राठौर के घर में छापेमारी कर रही थी तब उन्हें 4 करोड़ रुपए कैश मिला, जिसे गिनने के लिए 8 मशीने मंगवानी पड़ी. राठौर की अकड़ फिर भी कम नहीं हुई. उसने NCB के अधिकारी से कहा मैं 1 हज़ार करोड़ का आदमी हूं... तुम मेरा क्या बिगाड़ लोगे? 

IT और ED भी जांच करेंगी 

इस मामले की जांच NCB कर रही है, लेकिन NCB ने अपने साथ ED और IT को भी जांच करने के लिए पत्र लिखा है। जहां-जहां राठौर की संपत्ति के रिकॉर्ड मिले हैं वहां टीम जाकर जांच करेंगी। NCB के अधिकारीयों का कहना है कि राठौर के पास इससे भी ज़्यादा की संपत्ति है. 

3 बार सरकार बदली लेकिन राठौर उसी कुर्सी में बैठा रहा 

आरोपी सुरेंद्र सिंह राठौर साल 2009 से बायोफ्यूल प्राधिकरण में विभागाध्यक्ष की कुर्सी में बैठा है. जबकि इससे पहले आए 3 अधिकारीयों का 2 साल में तबादला हो गया था. ऐसा कहा जा रहा है कि चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस राठौर हर सरकार का चहेता था. 

सुरेंद्र सिंह राठौर के पास से क्या-क्या मिला 

  • झोटवाड़ा में प्लाट नम्बर ए 181 तारा नगर ए यमुना पथ 221.94 वर्गगज, 
  • झोटवाड़ा में प्लाट नम्बर ए 180तारा नगर ए यमुना पथ 261.11वर्गगज,
  • झोटवाड़ा में प्लाट नम्बर ए 32 तारा नगर ए यमुना पथ335.27 वर्ग गज,
  • सहकार मार्ग स्थित पिनेकल प्लैट नम्बर 1202 12वीं मंजिल 1564 वर्गफीट, 
  • वैशाली नगर गुरू जंभेश्वर नगर ए क्वीन्स रोड गांधी पथ 430.55 वर्गगज, 
  • गोकुलपुरा शिव विहार कालवाड रोड प्लाट नम्बर 126, 235.83 वर्गगज,
  • कुबेर कॉम्पलेक्स गांधी पथ में 4 दुकान
  • गैलेक्सी माइनिंग एंड रॉयल्टीज के दस्तावेज मिले हैं, जो राठौड़ का लड़का दीपेन्द्रसिंह संभालता है

कारों का शौक़ीन है राठौर, नंबर प्लेट VIP 

  • जैगुआर लैंड रोवर- नंबर 0007
  • बलीनो डेल्टा- नंबर 0771
  • फॉर्चूनर- नंबर 0771
  • महिंद्रा थार- नंबर 6029


Tags:    

Similar News