Narottam Mishra के इस बयान से मचा हड़कंप, Shivraj का नाम न लेकर कहा- शीर्ष नेतृत्व ने मुझ पर किया भरोसा
मध्यप्रदेश में विभाग बंटवारा तो हो गया लेकिन भाजपा में बयान बाजी का दौर शुरू है. आपको बता दे कि ज्यादा विभाग मिलने पर Narottam Mishra इतराए और कहा - शीर्ष नेतृत्व ने मुझ पर भरोसा किया। मेरे लिए जेल विभाग नया है और विधि विभाग 10 साल रहा है. इस बयान में नरोत्तम मिश्र ने शिवराज का नाम नहीं लिया और सारा श्रेय शीर्ष नेतृत्व को दिया है.
यही है नरोत्तम मिश्र ने कांग्रेस पर भी आरोप लगाया कहा कि जयचन्द्रो की पार्टी अपने कारण ही गायब हुई. अंग्रेजो की पार्टी कांग्रेस को जनता पसंद नहीं करती है. कुछ दिनों में कांग्रेस इतिहास की वस्तु हो जाएगी।
ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के डॉ प्रभुराम चौधरी को शिवराज सरकार में हेल्थ मनिस्टर बनाया गया है। कमलनाथ सरकार में डॉ प्रभुराम चौधारी स्कूली शिक्षा मंत्री थे। हालांकि स्वास्थ्य विभाग कमलनाथ सरकार में भी सिंधिया खेमे के पास था। कमलनाथ सरकार में तुलसी सिलावट प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री थे। शिवराज सरकार में तुलसी सिलावट को जल संसाधन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रद्युमन सिंह तोमर को ऊर्जा मंत्री बनाया गया है। कमलनाथ सरकार में तोमर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री थे। महेन्द्र सिंह सिसौदिया को ग्रामीण एवं पंचायत विभाग का मंत्री बनाया गया है। सिसौदिया कमलनाथ सरकार में श्रम मंत्री थे।