एमपी में संस्कृत पढ़ने वाले विद्यार्थियों को जुलाई से मिलेगी छात्रवृत्ति

सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा संस्कृत पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए एक अच्छा निर्णय लिया है।

Update: 2022-05-05 12:17 GMT

MP Sanskrit Chatra Scholarship: सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा संस्कृत पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए एक अच्छा निर्णय लिया है। इस निर्णय के तहत संस्कृत की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को अब जुलाई माह से छात्रवृत्ति दी जाएगी। बुधवार को सीएम मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक के पहले मंत्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि संस्कृत पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रोत्साहन स्वरूप छात्रवृत्ति की व्यवस्था की जा रही है। यह सुनिश्चित किया जाय कि विद्यार्थियों को जुलाई माह से छात्रवृत्ति मिलना आरंभ हो जाए। छात्रवृत्ति का संचालन पोर्टल से होगा।

इस दौरान उन्होने अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती और ईद का त्यौहार प्रदेश में शांतिपूर्ण तरीके से सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूर्ण उत्साह और उल्लास के साथ संपन्न होने पर सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी। अपने उद्बोधन में उन्होने आंगे कहा कि संस्कृत शिक्षकों की सभी पद भरे जाएंगे। अब तक 1900 पद भर लिए गए हैं। शेष पर भर्ती जारी है। जब तक शिक्षकां की भर्ती नहीं होती तब तक अतिथि शिक्षक की व्यवस्था की जाएगी। सीएम ने कहा कि संस्कृत शिक्षकों के पदों पर भर्ती से युवा, संस्कृत भाषा के प्रति आकर्षित होंगे।

संस्कृत शिक्षण कैरियर के रूप में अपनाने के लि भी प्रेरित होंगे। उन्होने परशुराम चरित्र और गीता सार को शिक्षा कोर्स में शामिल करने के लिए पाठयक्रम समिति की बैठक करने के निर्देश भी दिया। उन्होने सामान्य वर्ग के गरीबी रखा से नीचे जीवन यापन कर रहे लोगों को शासन की संबल सहित सभी योजनाओं का लाभ दिए जाने की बात कही। आंगे उन्होने कहा कि मंदिर के पुजारियों को उपलब्ध कराए जाने वाले मानदेय के संबंध में भी जानकारी दी।

Tags:    

Similar News