शराब प्रेमियों के लिए बुरी खबर! बड़ा फैसला लेने जा रही है मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार

मध्यप्रदेश के मंत्रियों, विधायकों और भाजपा-कांग्रेस के पार्टी पदाधिकारियों ने राज्य में देर रात तक शराब की दुकानों (Liquor Shops) के खुले होने पर विरोध जताया है.;

Update: 2023-05-04 18:53 GMT

Liquor Shop in MP

मध्यप्रदेश में शराब की दुकानों (Liquor Shop in MP) का देर रात तक खुलना जनसमस्या बनता जा रहा है. राज्य के मंत्री, विधायकों से लेकर कांग्रेस और भाजपा के पार्टी पदाधिकारी तक इसका विरोध कर रहें हैं. अब माना जा रहा है शिवराज सरकार शराब के दुकानों के खुलने और बंद होने के समय को लेकर बड़ा निर्णय ले सकती है. 

मध्यप्रदेश में शराब की दुकानें रात्रि 11:30 बजे तक खुली होती हैं. अब इसे लेकर विरोध शुरू हो गए हैं. इस संबंध में आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने शराब के दुकानों के खुलने और बंद होने के समय को लेकर समीक्षा की बात कही है. 

आबकारी मंत्री ने कहा, शराब की दुकानों के समय को लेकर सरकार अन्य राज्यों का भी अध्ययन कराएगी. सभी राज्यों में शराब की दुकानों के खुलने और बंद होने के समय का अध्ययन कर एक समग्र रिपोर्ट तैयार कराई जाएगी. साथ ही शासन को होने वाली राजस्व के हानि पर भी विचार किया जाएगा और इस मुद्दे को सीएम शिवराज सिंह चौहान के सामने रखकर जल्द ही समस्या का निदान किया जाएगा.

व्यापारियों की मांग, बाजार के साथ बंद हो शराब की दुकान 

राज्य के व्यापारी भी शराब की दुकानों के बंद होने के समय को लेकर विरोध जता चुके हैं. व्यापारियों का कहना है कि शराब की दुकानों को बाजार के बंद होने साथ ही बंद कर देना चाहिए. बाजार के मध्य शराब की दुकान संचालित होने से व्यापार में प्रभाव पड़ता है. अहाते बंद होने से लोग गली, नुक्कड़ या सड़क पर ही शराब पीने लगते हैं. जिससे ग्राहकों और व्यापारियों दोनों को समस्या होती है. इसलिए राज्य सरकार को शराब की दुकानों को बंद करने का समय बाजार के साथ या उससे पहले निर्धारित करना चाहिए. 

शराब दुकानें बंद होने का समय

  • मध्य प्रदेश - रात 11:30 बजे
  • छत्तीसगढ़ - रात 10 बजे
  • उत्तर प्रदेश - रात 10 बजे
  • महाराष्ट्र - रात 10:30 बजे
  • राजस्थान - शाम 8 बजे (राजस्थान में साल भर विदेशी पर्यटको का यहां डेरा रहता है. पर्यटकों की सुरक्षा की दृष्टि से रात आठ बजे ही शराब दुकानें बंद कर दी जाती हैं.)
Tags:    

Similar News