हिल गया मध्यप्रदेश: 10 ठिकानों पर छापे, IPS के रिश्तेदार समेत कई बिल्डरों यहां कार्रवाई जारी
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में इनकम टैक्स की रेट पड़ रही है. आपको बता दे की रेट मारने वाली टीम दिल्ली से आई है. भोपाल के एक IPS और उनके रिस्तेदारो के घर में सुबह से लगातार कार्रवाई जारी है मिली जानकारी के मुताबिक रेट भोपाल और इंदौर सहित 10 ठिकानो में पड़ी है और लगातार कार्रवाई जारी है.
बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स की टीम तीन गाड़ियों में अलग-अलग स्थानों पर पहुंची और छापेमार की कार्रवाई शुरू की। मध्यप्रदेश के अलग-अलग ठिकानों में कार्रवाई की जा रही है। जानकरी के मुताबिक कई बिल्डर्स और डेवलेपर्स के यहाँ दिल्ली की टीम लगातार छापे मार रही है. अब ये किसके कहने पर कार्रवाई की जा रही है ये विचाराधीन है.
मध्यप्रदेश में लगातार हो रही कार्रवाई से सभी बड़े बिल्डर्स और अफसर सकते में है. मौजूदा IPS के यहाँ रेड पड़ने से सभी आईपीएस में खौफ का माहोल है. मिली जानकरी के मुताबिक रेड पड़ने से जहा मध्यप्रदेश के बड़े शहरों में खौफ का माहोल है वहां छोटे शहरो में भी कही रेड न पड़े इससे डर का माहोल है.