School Fees in MP: एमपी के स्कूलों में पांच गुना तक बढ़ाये गए ये शुल्क, अब छात्रों को देने पड़ेंगे इतने रूपये
MP Schools Fee Increased: एमपी के स्कूलों में क्रीड़ा शुल्क और स्काउट-गाइड शुल्क में सरकार ने बढ़ोत्तरी कर दी है.;
MP School Fees: एमपी के स्कूलों में क्रीड़ा शुल्क (Sports Fees) और स्काउट-गाइड शुल्क (Scout Guide) में सरकार ने बढ़ोत्तरी कर दी है। जिससे छात्रों को स्कूल में प्रवेश लेने के साथ ही अब ज्यादा शुल्क देना पड़ेगा। खबरो के तहत क्रीड़ा शुल्क दोगुना और स्काउट-गाइड शुल्क पांच गुना अब पहले से ज्यादा देना पड़ेगा।
12 वर्ष बाद बढ़ाया गया शुल्क
प्रदेश सरकार (State Government) ने तकरीबन 12 वर्षों बाद शुल्क में बढ़ोतरी की है। शिक्षा विभाग के अधिकारीयों को दिए गए आदेश के तहत कक्षा 9वीं और 10वीं के विद्यार्थियों से क्रीड़ा शुल्क अब 60 के बजाय 120 रुपये और कक्षा 11वीं, 12वीं के विद्यार्थियों से 100 के बजाय 200 रुपये वसूले जाएंगे। स्काउट-गाइड शुल्क 9वी एवं 10 वीं के विद्यार्थियों से 10 के बजाय 30 और 11वीं 12वीं के विद्यार्थियों से 50 रुपये वसूले जाएंगे।
दो वर्ष पूर्व ही पास किया गया था प्रस्ताव
स्कूलों में खेल गतिविधियां संचालित करने के लिए छात्रों से लिए जाने वाले शुल्क को बढ़ाए जाने का प्रस्ताव 2020 में तैयार हो गया था, लेकिन कोविड के चलते सरकार किसी भी तरह के शुल्क को नही बढ़ाना चाहती थी। जिसके चलते दो वर्षो से यह प्रस्ताव अटका हुआ था।
खेल गति विधि
विभागीय अधिकारियों की माने तो क्रीड़ा शुल्क का उपयोग स्कूल और विभाग स्थानीय खेल गतिविधि को संचालित कराने पर किया जाता है। उक्त शुल्क से स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को उनकी खेल रूचि एवं उनकी प्रतिभा के हिसाब से तैयार किया जाता है। इसके लिए जो खर्च होता है उसकी भरपाई बहुत कुछ जमा होने वाले शुल्क से की जाती है।
स्काउट गति विधि
गाइड के मूल मंत्र ही सेवा भाव है। इसके माध्यम से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। उन्हे सामाजिक कार्यो के प्रति प्रेरित तो करते ही है। साथ ही छात्रो के अंदर सेवा भाव भी जगृति करने का प्रयास किया जाता है। जिससे बच्चों और युवा का सर्वांगीण विकास हो सकें।