सतना : फर्जी डीआईजी बनकर युवक ने थाना प्रभारी से कराई जी-हुजूरी, फिर खुली पोल

सतना / Satna : जिले के मैहर थाना में पदस्थ निरीक्षक थाना प्रभारी को विगत दिनों से एक युवक द्वारा वाट्सअप पर मैसेज करके खुद को रीवा डीआईजी अन;

Update: 2021-02-16 06:44 GMT

सतना : फर्जी डीआईजी बनकर युवक ने थाना प्रभारी से कराई जी-हुजूरी, फिर खुली पोल

सतना / Satna : जिले के मैहर थाना में पदस्थ निरीक्षक थाना प्रभारी को विगत दिनों से एक युवक द्वारा वाट्सअप पर मैसेज करके खुद को रीवा डीआईजी अनिल कुशवाह बनकर जमकर चमकाया एवं एक वरिष्ठ अधिकारी की हैसियत से दिशा निर्देश देते हुए फटकार लगाने लगा। युवक के वाट्सअप प्रोफाइल पर डीआईजी अनिल कुशवाह की एक फोटो सहित स्टेट्स में रीवा डीआईजी भी लिखा हुआ था जिससे थाना प्रभारी कुछ समय के लिए ग़ुमराह हो गए और फर्जी डीआईजी बने युवक द्वारा बताई गई समस्या का निदान करके रीवा डीआईजी को फोन करके जानकारी दिए की आप जो आदेश दिए थे वह काम हो गया , तब रीवा डीआईजी द्वारा बताया गया कि कौन सा काम मैं तो कोई आदेश नही दिया ।

तब थाना प्रभारी दंग रह गए और डीआईजी को पूरी बात बताकर जिस नम्बर से वाट्सअप मेसेज आये थे उसकी जाच की गई तो पता चला की खुद को डीआईजी बताने वाला युवक मैहर निवासी मनीष गर्ग पिता शिवानंद गर्ग उम्र 45 है ।जिसके फोन को ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया गया।

अन्य सतना / Satna Hindi News :

सतना : युवक का शव मिलने से गांव में फैली सनसनी

सतना : चाकू से गोदकर युवक को उतारा मौत के घाट, ऑनर किलिंग का मामला…

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

Facebook WhatsApp Instagram | Twitter | Telegram | Google News

Similar News