MP पुलिस कांस्टेबल के 462 पदों पर होगी भर्ती, 29 दिसंबर तक है आवेदन का समय
MP Police Department Recruitment 2022: आबकारी विभाग में कांस्टेबल के पद 200 से बढ़ाकर 462 किए गए;
MP Abkari Vibahg Constable Bharti 2022: एमपी में कांस्टेबल पदों पर बंपर भर्ती की जा रही है। इसके लिए पात्रता रखने वाले युवाओं को अब 29 दिसंबर तक आवेदन फार्म भरने का मौका है। दरअसल प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड आबकारी विभाग में कांस्टेबल पदों पर भर्ती कर रहा है।
बढ़ाई गई डेट और पद
एमपीपीईबी के द्वारा की जा रही आबकारी आरक्षकों की भर्ती के लिए पद सख्या और फार्म भरने की डेट बढ़ा दी है। जिससे प्रदेश के ज्यादा-से-ज्यादा युवाओं को मौका मिल सकें, दरअसल राज्य सरकार के आबकारी विभाग के अंतर्गत आबकारी आरक्षक के पहले 200 पदों पर भर्ती निकाली थी, जिसे बढ़ाकर अब 462 कर दी है। इसके अलावा, आवेदन करने की आखिरी डेट 24 दिसंबर 2022 थी, जिसे बढ़ाकर 29 दिसंबर 2022 कर दिया गया है।
भर्ती की यह है शर्ते
आबकारी आरक्षक पदों पर भर्ती के लिए किसी भी विषय में 12वीं पास जरूरी। उसकी आयु सीमा 18 से 33 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के आवेदकों को छूट दी जाएगी।
20 फरवरी को परीक्षा
चयन प्रक्रिया के लिए जो मापदंड निर्धारित किए गए है उसके तहत कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के जरिए होगी। परीक्षा डेट 20 फरवरी 2023 तय की गई है। तो वही लिखित परीक्षा में 100 नंबर का प्रश्न पत्र रखा गया है।
इतना मिलेगा वेतन
चयनित आवेदकों के लिए जो वेतन निर्धारित किया गया है उसके तहत 9,500 से लेकर 62,000 रुपए प्रतिमाह देय होगा। वही परीक्षा के लिए भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, रतलाम, सागर, सतना, खंडवा और सीधी को केन्द्र बनाया गया है।