एमपी बोर्ड परीक्षा को लेकर आई नई जानकारी, इस तरह से तैयार हुए 10वीं, 12वीं के पेपर

MP Board Exam: बोर्ड की शुरू हो रही 1 मार्च से परीक्षा में प्रश्न पत्र के 4 सेट तैयार किए गए हैं। यह कदम नकल पर नकेल कसने के लिए उठाया गया है।;

Update: 2023-02-03 06:41 GMT

बोर्ड की परीक्षा को लेकर अब महज 25 दिन का ही समय बचा है। ऐसे में बोर्ड परीक्षा की तैयारी को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है। प्रश्न पत्र को लेकर जो जानकारी आ रही है। उसके तहत माध्यमिक शिक्षा मंडल इस वर्ष 10वीं व 12वीं के प्रश्न पत्र सीबीएसआई पैर्टन पर 4 सेट में तैयार किए गए है। हालांकि प्रश्नों का पैटर्न एक जैसा होगा, बस क्रम बदला रहेगा। यह कदम नकल पर नकेल कसने के लिए उठाया गया है।

1 मार्च से परीक्षाएं

माध्यमिक शिक्षा मंडल इस वर्ष 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं एक मार्च से शुरू कर रहा है। तो वही प्रश्न पत्र जहां 4 सेट में तैयार किए जा रहे तो वही इस बार 32 पेजों की उत्तरपुस्तिका होगी, जिससे विद्यार्थियों को अतिरिक्त कापी लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अभी तक 20 पेज की उत्तर पुस्तिका दी जाती थी, जिससे विद्यार्थियों को अतिरिक्त कापी लेनी पड़ती थी।

10 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल

इस वर्ष बोर्ड की परीक्षा 10वीं व 12वीं में करीब 4000 केंद्रों पर लगभग 18 लाख परीक्षार्थी हिस्सा ले रहे हैं। परीक्षा की पवित्रता को बनाए रखने के लिए सख्त कदम भी उठाए जा रहे हैं। परीक्षा केन्द्रों में निगरानी करने के लिए उड़नदस्ता की टीम गठित की गई है। साथ ही सभी केंद्रों पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे। साथ ही मंडल मुख्यालय में इसका नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। मंडल मुख्यालय से बैठकर अधिकारी केंद्रों की निगरानी करेंगे।

छात्र ऑल लाइन प्राप्त कर सकेंगे प्रवेश पत्र

परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने के लिए छात्रों का प्रवेश पत्र जरूरी दस्तावेज है। माशिमं ने 10वीं व 12वीं के प्रवेशपत्र को एमपी आनलाइन के पोर्टल पर अपलोड कर दिए गए हैं। स्कूल के प्राचार्यों को निर्देश दिया गया है कि वे विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र डाउनलोड कर अपने हस्ताक्षर व मुद्रा अंकित कर उपलब्ध कराएं।

ऐसे तय किए गए हैं अंक

मंडल की 10वीं की परीक्षा में पिछले सालों तक 80 अंक का प्रश्नपत्र होता था, जबकि 20 अंक के प्रोजेक्ट वर्क के होते थे। इस साल बदलाव करते हुए 10वीं का प्रश्नपत्र 75 अंक का होगा, जबकि आंतरिक मूल्यांकन के 25 अंक मिलेंगे। इस प्रकार विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम 100 अंकों में से बनाया जाएगा।

इस बार 10वीं के विद्यार्थी आसानी से पास हो सकेंगे। 10वीं में 75 अंक के पेपर में 40 प्रतिशत वस्तुनिष्ठ प्रश्न, 40 प्रतिशत विषयपरक प्रश्न व 20 प्रतिशत विश्लेषाणत्मक प्रश्न होंगे। वस्तुनिष्ठ प्रश्न 30 अंक के होते हैं। इसमें आंतरिक मूल्यांकन के 25 अंक के होंगे। ऐसे में 100 अंक में से विद्यार्थी 55 अंक आसानी से ले सकते है।

12वीं में प्रायोगिक विषय में प्रश्नपत्र 70 अंक का होगा और प्रैक्टिकल 30 अंक का होगा। वहीं सामान्य विषयों का प्रश्नपत्र 80 अंक का होगा और आंतरिक मूल्यांकन 20 अंक के होंगे।

Tags:    

Similar News