पापियों का विनाश करना मेरा लक्ष्य था, मैंने पवित्र काम किया : CM SHIVRAJ
पापियों का विनाश करना मेरा लक्ष्य था, मैंने पवित्र काम किया : CM SHIVRAJ मध्यप्रदेश के CM SHIVRAJ ने कहा कि पापियों का विनाश;
पापियों का विनाश करना मेरा लक्ष्य था, मैंने पवित्र काम किया : CM SHIVRAJ
मध्यप्रदेश के CM SHIVRAJ ने कहा कि पापियों का विनाश करना तो पुण्य काम है और हमारा धर्म भी यही कहता है Shivraj Singh Chauhan ने एक दिन पहले वायरल हुए अपने उस ऑडियो-वीडियो क्लिप के बयान का बचाव किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि पार्टी हाईकमान के निर्देश पर उन्होंने राज्य सरकार को गिराया था. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने गुरुवार को कहा 'पापियों का विनाश करना एक पवित्र काम है'. चौहान ने ट्वीट किया है 'पापियों का विनाश करना तो पुण्य का काम है. हमारा धर्म तो यही कहता है. क्यों? बोलो, सियापति रामचंद्र की जय.'Sidhi में Corona Positive को लेकर आई बड़ी खबर, पढ़िए
मध्य प्रदेश की राजनीति में एक बड़ा विवाद तब उठ खड़ा हुआ जब शिवराज सिंह चौहान का ऑडियो-वीडियो क्लिप वायरल हुआ, जिसमें उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि पार्टी हाईकमान ने उन्हें निर्देश दिया था कि कांग्रेस सरकार को गिराओ, वर्ना वह सबकुछ तबाह कर देगी. शिवराज ने यह भी दावा किया था कि ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) और तुलसीराम सिलावत (Tulsiram Silawat) के सहयोग के बिना यह मुमकिन नहीं था.पापियों का विनाश तो पुण्य का काम है। हमारा धर्म तो यही कहता है। क्यों? बोलो, सियापति रामचंद्र की जय! 🙏🏽
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 11, 2020