MP Weather Update: मध्यप्रदेश के इन जिलों में 3 दिन बाद बारिश के आसार, चेक करे
Madhya Pradesh Weather Update, MP Weather News: मध्यप्रदेश में ठण्ड का मौसम शुरू हो चुका है. मध्यप्रदेश में मौसम विभाग ने चेतावनी दी है की हवाओं में नमी आने की संभावना है.
MP Me Mausam Ka Hal, MP Weather Update, MP Weather News: मध्यप्रदेश में ठण्ड का मौसम शुरू हो चुका है. मध्यप्रदेश में मौसम विभाग ने चेतावनी दी है की हवाओं में नमी आने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक इस महीने के अंत तक और तेज पड़ेगी ठंड.
हवा के हालात
-ग्वालियर -247
-भोपाल-260
-उज्जैन -204
-सतना-205
-सागर -202
-कटनी-237
बारिश के आसार
मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक नवंबर शुरू होते ही यहां गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. इसके अलावा आने वाले 3 दिनों में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. एमपी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. बारिश के बाद प्रदेश में ठंड़ बढ़ जाएगी.