खुशखबरी! एमपी में छात्राओं को दो साल बाद मिलेंगी साइकिल, जारी किया टेंडर, बजट में 200 करोड़ का प्रावधान
MP News: प्रदेश में करीब दो साल बाद एक बार फिर से स्कूली विद्यार्थियों को साइकिल का वितरण किया जाएगा।
MP Government Cycle Scheme 2022: प्रदेश में करीब दो साल बाद एक बार फिर से स्कूली विद्यार्थियों को साइकिल का वितरण किया जाएगा। इसके लिए लोक शिक्षण संचालनालय ने साढे़ पांच लाख साइकिलें खरीदने के लिए टेंडर जारी कर दिया है। छात्र-छात्राओं को सितंबर अक्टूबर से साइकिलों का वितरण शुरू कर दिया जाएगा। साइकिल खरीदने के लिए सरकार ने बजट में 200 करोड़ का प्रावधान किया है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण के कारण पिछले दो साल से साइकिल वितरण पर रोक लगी हुई थी। अब चालू शिक्षण सत्र में सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को निःशुल्क साइकिलें देने की तैयारी चल रही है। सूत्रों की माने तो साइकिल वितरण सिर्फ नए सत्र में छठी एवं नवीं में प्रवेश लेने वाले बच्चों को ही मिलेगी। पिछले दो साल से वंचित स्कूली बच्चों को साइकिल देने की योजना नहीं है।
विद्यार्थियों को मिलेगी राहत
प्रदेश में अभी भी कई ऐसे विद्यार्थी हैं जिन्हें विद्यालय जाने के लिए कई किलोमीटर कर सफर तय करना पड़ता है। सरकार के साइकिल वितरण योजना से विद्यार्थियों को काफी राहत मिलेगी। सूत्रों की माने तो सरकार द्वारा प्रतिवर्ष दूसरे गांव पढ़ाई के लिए जाने वाले कक्षा 6 और 9 के विद्यार्थियों को साइकिल वितरित की जाती थी। लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण इसमें रोक लग गई थी। चालू सत्र में फिर से साइकिल वितरण किए जाने से विद्यार्थियों को काफी फायदा होगा।