MP Patwari Bharti Salary: मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती में चयनित उम्मीदवार की सैलरी कितनी होगी 2023

MP Patwari Bharti Salary 2023 In Hindi: MPPEB ने मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती 2023 (MP Patwari Bharti 2023) के तहत कुल 9073 पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया था, जिसकी आवेदन की अंतिम तिथि 23 जनवरी 2023 तक थी.;

Update: 2023-06-13 04:18 GMT

MP Patwari Bharti Salary

MP Patwari Bharti Me Chayanit Ummedvaar Ki Salary Kitni Hogi, MP Patwari Bharti Me Shamil Huye Ummedvar Ki Salary Kitni Hogi:  MPPEB ने मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती 2023 (MP Patwari Bharti 2023) के तहत कुल 9073 पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया था, जिसकी आवेदन की अंतिम तिथि 23 जनवरी 2023 तक थी। भर्ती के अगले चरण में बोर्ड के द्वारा एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है और लिखित परीक्षा का आयोजन शुरू कर दिया गया था. तथा यह परीक्षा 26 अप्रैल 2023 तक जारी रही. MP Patwari Sarkari Result Kab Aayega और MP Patwari Exam में भर्ती हुए लोगो की सैलरी कितनी होगी इसके बारे में भी हम आपको पूरी जानकारी देने जा रहे है.

MP Patwari Result 2023 Date, MP Patwari Bharti Result 2023 Date, MP Patwari Bharti Result 2023 Kab Aayega

परीक्षा में भाग ले चुके उम्मीदवार अब अपने MP Patwari Result Date 2023 का इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें MPESB Patwari Result 2023, जून 2023 में किसी भी दिन जारी हो सकता है.

MP Patwari Result 2023 Cut Off marks, MP Patwari Bharti Cut Off 2023

अनुमानित कटऑफ की बात करें तो एससी एसटी अभ्यर्थियों को 135+ अंक, अन्य पिछड़ा वर्ग अभ्यर्थियों को 150+ अंक, जनरल केटेगरी के अभ्यर्थियों को 170 प्लस अंक एवं महिला अभ्यर्थियों को 135+ अंक पटवारी परीक्षा के लिए लाने होंगे।

MP Patwari Salary 2023, mp patwari salary in hand

एमपी पटवारी वेतन में 7वें वेतन आयोग के अनुसार मूल वेतन, ग्रेड वेतन और अन्य भत्ते शामिल हैं। लेकिन जो वेतन खाते में जमा किया जाएगा वह कटौती के कारण अलग होगा, जैसे पेंशन फंड कटौती, ग्रेच्युटी, आदि। इसलिए mp patwari Bharti salary in hand लगभग रु 20,800/- प्रति माह.

MP Patwari Result Kaise Check Kare

-उम्मीदवार सबसे पहले Www PEB MP gov in 2023 पर जाएं।

-इसके बाद आप अपनी योग्यता के अनुसार हिंदी या अंग्रेजी भाषा का चयन करें।

-इसके बाद उम्मीदवार को मेन पेज पर ही नवीनतम सूचनाएं के अंतर्गत “मध्यप्रदेश Patwari Result” से सम्बंधित लिंक पर क्लिक करें।

-अब आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, उम्मीदवार यहाँ पर अपना एप्लीकेशन या रोल नंबर दर्ज करें, इसके बाद अपनी जन्मतिथि दर्ज करें तथा इसके बाद उम्मीदवार को अपने एडमिट कार्ड पर लिखित TAC Code को दर्ज करना होगा। अब अंतिम में उम्मीदवार पूछे गए प्रश्न का उत्तर भरें।

-सभी जानकारी देने के बाद उम्मीदवार को “Search” बटन पर क्लिक करें।

-अब आपका Patwari Result 2023 आपके स्क्रीन पर दिख जाएगा।

Tags:    

Similar News