MP News: दोस्त की शादी नहीं हो रही थी, युवक ने अपनी पत्नी को सौंप दिया, मित्र ने बंधक बनाकर किया रेप
MP News: नजीराबाद इलाके में पति ने अपने अविवाहित दोस्त की सौंप दिया। आरोपी दोस्त उसे राजगढ़ में बंधक बनाकर रेप करता रहा।;
MP News: नजीराबाद इलाके में पति ने अपने अविवाहित दोस्त की सौंप दिया। आरोपी दोस्त उसे राजगढ़ में बंधक बनाकर रेप करता रहा। पूरे घटनाक्रम का खुलासा तब हुआ जब पति ने पत्नी को गुमशुदगी नजीराबाद थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने महिला की तलाश के लिए पति से सख्ती से पूछताछ की तो यह टूट गया। उसने बताया कि उस पत्नी नापसंद थी। वह उसे छोड़ना चाहता था। वह छोड़ने को तैयार नहीं थी। ऐसे में उसने अपने अविवाहित दोस्त को सौंप दिया। दोस्त की शादी नहीं हो रही थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक ग्राम पातालपानी निवासी 23 वर्षीय महिला की चार साल पहले धूतखेड़ी गांध के रहने वाले युवक से शादी हुई थी। उसका गांव पहुंचा। जहां, बहाने से उसने रमेश को अपनी पत्नी को सौंप दिया। पत्नी से कहा कि यह पीछे- पीछे आ रहा है। लेकिन, पति नहीं पहुंचा। कई दिन तक जब महिला का पता नहीं चला तो उसके मायके वालों ने पति पर दबाव बनाया। इसपर वह खुद पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज करा दी।
पुलिस को शुरूआत से उसपर शक था। ऐसे में पुलिस उसके फोन की सीडीआर चेक किया। इसके साथ ही पति से सख्ती से पूछताछ शुरू किया। आरोपी टूट गया। उसने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी उसके दोस्त रमेश के पास है। रमेश उसे खुजनेर थाना, राजगढ़ के डाबरी गांव में बंधक बनाकर रखा है। पुलिस की टीम राजगढ़ जाकर महिला को आरोपी के बंगुल से मुक्त कराया।