एमपी के राज्यपाल की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, सांस लेने में हो रही दिक्कत, अस्पताल पहुंचे सीएम
MP News: मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल की तबीयत बिगड़ने पर उन्हे एम्स में भर्ती किया गया है.;
MP Bhopal News: मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल (MP Governor Mangu Bhai Patel) का स्वास्थ्य लगातार बिगड़ने के कारण उन्हें शनिवार की रात भोपाल के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया। खबरों के तहत राज्यपाल को खांसी, बुखार और सांस लेने में दिक्कत हो रही है। रविवार सुबह एम्स प्रबंधन ने उनका हेल्थ बुलेटिन जारी किया। उनकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है।
दी जा रही ऑक्सीजन
राज्यपाल श्री पटेल का ऑक्सीजन लेवल 98 प्रतिशत रखने के लिए उन्हें प्रति मिनट ऑक्सीजन दी जा रही है। डॉक्टरों का कहना है कि उन्हे बुखार था। जांच किये जाने के बाद उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट दिया गया है। उनका स्वास्थ्य पहले से ठीक है।
मुख्यमंत्री पहुंचे अस्पताल
राज्यपाल के स्वास्थ की जानकारी लेने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने रविवार को एम्स पहुंचे। उन्होने राज्यपाल मंगू भाई की सेहत (Mangu Bhai Patel) की जानकारी ली। सीएम ने एम्स के डायरेक्टर डॉ. अजय सिंह से मिलकर राज्यपाल के उपचार के संबंध में चर्चा की।
लगातार कर रहे थे दौरा
राज्यपाल मंगू भाई पटेल लगातार कई जिलों का दौरा कर रहे थे। उज्जैन, रतलाम, आगर- मालवा सहित तमाम जिलों में जाकर कार्यक्रमों में भाग ले रहे थे। 18 अगस्त को वे आगर-मालवा जिले की नलखेड़ा तहसील के लसूडिया गांव में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। इसके बाद उनका स्वास्थ्य बिगड़ने लगा था।