MP Government Big Decision: मध्यप्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, इन जिलों में बनाए गए नए नगर परिषद
MP Government Big Decision: मध्यप्रदेश के शिवराज सिंह सरकार ने चार नई नगर परिषदों का गठन कर दिए है.
MP Government Big Decision: लोगो को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए एमपी सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए जहां 4 नए नगर परिषद का गठन किए है वही एक नगर परिषद का विस्तार भी किए है। दरअसल लंबे समय से इन परिषदों की मांग उठ रही थी, जिसे अब सरकार ने पूरा करते हुए गठन का निर्देश जारी कर दिया है।
इन जिलों बनाई गई नई नगर परिषद
एमपी सरकार ने जो 4 नई नगर परिषद का गठन किया है, उसमें सागर जिले में आने वाली गढ़ाकोटा नगर पालिका की सीमा में वृद्धि के निर्देश जारी कर दिए हैं, इसके अलावा अनूपपुर जिले के बरगवां (अमलाई), सिंगरौली जिले में सरई और बरगवां और सागर जिले में कर्रापुर नगर परिषद का गठन किया है, ये चारों नगर अब नगर परिषद होगी। अब यह सभी क्षेत्र नगरीय निकायों के दायरे में आएंगे।
नगर पालिका की बढ़ाई गई सीमा
सरकार ने गढ़ाकोटा नगर पालिका परिषद की सीमा को भी बढ़ाया है। गढ़ाकोटा की सीमा में कई नए गांव जोड़े गए हैं। गढ़ाकोटा में ग्राम पंचायम मगरधा के अनगरीय क्षेत्र मगरधा एवं ग्राम मगरधा, ग्राम पंचायत बेलई के ग्राम भौरदहार, मझगुवां, ग्राम पंचायत संजरा के ग्राम रनगुवां, ग्राम पंचायत बसारी के ग्राम बसारी और ग्राम पंचायत बरखेरा गौतम के ग्राम हिनौता को शामिल किया गया है।
ज्ञात हो कि एमपी सरकार के कद्दावर मंत्री गोपाल भार्गव के गृहनगर में यह क्षेत्र आता है। जिसका विस्तार सरकार के द्वारा करने का आदेश जारी कर दिया गया है। इसके विस्तार हो जाने से गढ़ाकोटा नगर का और ज्यादा फैलाव हो जाएगा।