कोरोना वायरस के चलते मध्यप्रदेश के कांग्रेस विधायक गोवर्धन सिंह दांगी का निधन

भोपाल. देश भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. मंगलवार को मध्यप्रदेश के एक कांग्रेस विधायक गोवर्धन सिंह दांगी की मौत हो गई. गोवर्धन दिल्ली के;

Update: 2021-02-16 06:32 GMT

भोपाल. देश भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. मंगलवार को मध्यप्रदेश के कांग्रेस विधायक गोवर्धन सिंह दांगी की मौत हो गई. गोवर्धन दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती थें. वे कोरोना संक्रमित पाए गए थें.

मिली जानकारी के अनुसार ब्यावरा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक गोवर्धन सिंह दांगी ने मंगलवार को दिल्ली के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली. उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके निधन की जानकारी मध्य प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर दी.

हफ्ते भर पूर्व उन्हें तबियत खराब होने की वजह से भोपाल से दिल्ली शिफ्ट कराया गया था. उनके निधन पर कांग्रेस ने दु:ख व्यक्त किया है. वहीं, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं बीजेपी नेता कैलाश विजय वर्गीय ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.

उनके निधन से ब्यावारा विधानसभा सीट खाली हो गई है. ऐसे में अब मध्य प्रदेश में कुल 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव आयोजित किए जाएंगे.

सिंगरौली में तेजी से कोरोना मरीजों की संख्या में इज़ाफ़ा, एक दिन मिले 18 कोरोना मरीज

रीवा में कोरोना का कहर: एसपी समेत एक दिन में मिलें सर्वाधिक 49 मरीज

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: 
FacebookTwitterWhatsAppTelegramGoogle NewsInstagram

Similar News