MP Commissioner Municipal Corporation Suspended: सीएम मोहन सरकार का एक्शन, नगर निगम आयुक्त निलंबित
MP Commissioner Municipal Corporation Suspended: ज्य शासन ने रतलाम नगरपालिक निगम आयुक्त अखिलेश गहरवार को गंभीर अनियमितता करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।;
MP Ratlam Commissioner Municipal Corporation Suspended: राज्य शासन ने रतलाम नगरपालिक निगम आयुक्त अखिलेश गहरवार को गंभीर अनियमितता करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने निलंबन संबंधी आदेश आज जारी कर दिये हैं।
आयुक्त अखिलेश गहरवार के खिलाफ पिछले कुछ समय से गंभीर अनियमितताओं की शिकायतें प्रकाश में आयी थीं। जाँच प्रतिवेदन के अनुसार रतलाम में सिविल सेंटर के 22 प्लाटों की रजिस्ट्री विभिन्न व्यक्तियों के नाम कूटरचित तरीके से संपादित की गई थीं। उनके द्वारा रजिस्ट्री के पूर्व एमआईसी अथवा परिषद से सक्षम अनुमति प्राप्त नहीं की गई थी। इसके साथ ही जाँच प्रतिवेदन में अन्य गंभीर अनियमितताएँ भी सामने आयी हैं। निलंबन अवधि में आयुक्त गहरवार का मुख्यालय कार्यालय संयुक्त संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास, उज्जैन निर्धारित किया गया है।
----------------------------------------------------------------------------------------
उद्यानिकी फसलों के बीज परीक्षण के लिये म.प्र. में बनेंगी
मध्यप्रदेश में उद्यानिकी फसलों के बीज परीक्षण के लिये प्रयोगशालाएँ स्थापित की जायेंगी। राज्य सरकार एक जिला-एक नर्सरी योजना के तहत नर्सरियों को हाईटेक नर्सरी के रूप में विकसित करेगी। उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने यह जानकारी उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण विभाग द्वारा “आधुनिक तकनीकी से उद्यानिकी का समग्र विकास’’ विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में दी।
मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि लघु एवं सीमांत किसानों को उद्यानिकी की ओर आकर्षित करने के लिये आवश्यक है कि उन्हें उद्यानिकी फसलों के प्रमाणित बीज और पौध आसानी से उपलब्ध कराये जायें। उन्होंने कहा कि इसके लिये उद्यानिकी विभाग प्रदेश में उन्नत बीज परीक्षण प्रयोगशालाएँ स्थापित करेगा। उन्होंने दो दिवसीय कार्यशाला में विषय-विशेषज्ञों द्वारा दिये गये सुझावों पर भी विस्तृत कार्य-योजना तैयार करने के निर्देश दिये।
कार्यशाला के प्रथम सत्र में कृषि उत्पादन आयुक्त श्री एस.एन. मिश्रा ने कहा कि उद्यानिकी गतिविधियाँ कृषि का महत्वपूर्ण घटक है। किसानों की सम्पन्नता के लिये उन्हें कृषि के साथ-साथ उद्यानिकी फसलों के प्रति आकर्षित किया जाना आवश्यक है।
प्रमुख सचिव उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण श्री सुखवीर सिंह ने कहा कि कृषकों को उद्यानिकी फसलों की ओर आकर्षित करने के साथ-साथ उन्हें नवीन तकनीकी और उत्पादित माल की विक्रय प्रक्रिया पर भी योजना बनाई जा रही है। कार्यशाला में आये सुझावों पर उद्यानिकी और खाद्य प्र-संस्करण विभाग द्वारा समय-सीमा में कार्यवाही की जायेगी।
तकनीकी सत्र में नागपुर के वैज्ञानिक डॉ. आर.के. सोनकर द्वारा नीबू वर्गीय फलों के गुणवत्तापूर्ण उत्पादन, प्र-संस्करण एवं विपणन पर, वाराणसी के वैज्ञानिक श्री शैलेष तिवारी ने मध्यप्रदेश में संकर सब्जी बीज उत्पादन की संभावनाओं पर, वैज्ञानिक डॉ. आर.के. जायसवाल ने फल-पौध नर्सरी के अनिवार्य घटक, डॉ. के.वी.आर. राव द्वारा मध्यप्रदेश उद्यानिकी फसलों की संरक्षित खेती की संभावनाओं पर तकनीकी, उप संचालक श्री ए.के. तोमर द्वारा नर्सरी एक्रीडेशन करने के मापदण्ड और सुझावों पर अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम में उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण विभाग के संचालक श्री एम. सेलवेन्द्रन सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।