एमपी: 'नगरोदय मिशन' पर शिवराज, अब बदलेगी शहरों की तस्वीरें
मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) राज्य के नागरिको के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है।
मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) राज्य के नागरिको के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है। इसी कड़ी में एक बार फिर सीएम शिवराज (CM Shivraj Singh) की सरकार ने एक नई योजना लांच की है। इसका नाम 'मिशन नगरोदय' (Mission Nagaroday) रखा गया है। इस योजना के तहत प्रदेश के नगरों को सर्व-सुविधायुक्त कराया जायेगा। नगरों के सौंदर्यीकरण पर काम किया जायेगा।
मंगलवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान के द्वारा भोपाल में 'मिशन नगरोदय' (Mission Nagaroday) के तहत 21 हजार 858 करोड़ रूपये के विविध विकास कार्यों के शुभारंभ, लोकार्पण और भूमि-पूजन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि शहर अवैध कॉलोनियों की समस्या से भी जूझते हैं। इसके लिए कॉलोनियों को वैध करने की नीति तैयार की गई है। इन कॉलोनियों में सड़क और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जाएंगी। इन कॉलोनियों में वैध रूप से विद्युत कनेक्शन भी प्रदान किए जाएंगे।
कार्यक्रम के दौरान नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि नगरों के विकास के लिये पहली बार एक साथ 21 हजार करोड़ रूपये दिये जा रहे हैं। इससे नगरों का सर्वांगीण विकास होगा।