MP: TV में होगी CLASS 10th व 12th की पढ़ाई, जानिए किस दिन किस विषय की होगी पढ़ाई
MP: लोक शिक्षण सोमवार से CLASS 10th और 12th के छात्रों की दूरदर्शन में चार घंटे कक्षाएं लगाएगा। दोपहर 12 से इकसा प्रसारण होगा। इसमें कक्षा 10 की छात्रों को एक घंटे क्लास लगेगी। तत्पश्चात दोपहर 3 से 4 बजे और कक्षा 12 वीं के छात्रों की कक्षा लगेगी। इनमें छात्रों को दूरदर्शन के माध्यम ऑनलाइन शिक्षा दिलाई जाएगी।
रीवा में दो दिनों के अंदर 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, कुल 4 हुई संक्रमितों की संख्याबताया जा रहा है कि लॉक डाउन के कारण इन दिनों छात्र अधिकांशत: घरों में रह रहे है। इन तक शिक्षा सामग्री पहुंचने डिजिटल प्लेटफार्म स्कूल शिक्षा ने तैयार किया है। इसके लिए डिजीलैप में शिक्षा ऑनलाइन शिक्षण सामग्री मोबाइल से छात्रों तक पहुंचाई जा रही है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में जिन छात्रों के पास मोबाइल नहीं है। ऐसे छात्रों के लिए अब दूरदर्शन के माध्यम से 11 मई से30 जून तक नियमित प्रशिक्षण नहीं रहेगा। घरों में अब टीवी मंनोरंजन के साथ बच्चो की शिक्षा भी प्रदान करने अहम भूमिका अदा करेंगे। इसमें छात्रों को गणित अंग्रेजी और विज्ञान जैसे विषयों का ब्रीज कोर्स संचालित किया जाएगा। जिससे कि छात्रों को इसका फायदा मिल सकें।
13-- मई गणित वास्तविक संख्या भाग ०३14 मई-- गणित बहुपद15 मई-- विज्ञान रासायनिक अभिक्रियाएंकक्षा 12 से समय दोपहर 3 से 411 मई ---गणित संबंध एवं फलन भाग ०१12-- मई गणित संबंध एवं फलन भाग ०२13-- मई गणित त्रिकोणमिति
14--- मई विज्ञान, वैद्युत आवेश तथा क्षेत्र15--- मई विज्ञान वैद्युत क्षेत्र[signoff]