MP Board of Secondary Education: 10वी और 12वी बोर्ड की परीक्षाएं होंगी फरवरी में, मॉडल पेपर हुआ जारी, एडमिट कार्ड को लेकर बड़ी खबर, जानिए!

MP Board of Secondary Education: बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी तेजी से शुरू हो चुकी है.

Update: 2021-12-29 12:44 GMT

MP Board of Secondary Education: 10वी-12वी बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर मध्‍य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल तैयारी में जुट गया है और परीक्षाएं फरवरी 2022 में आयोजित की जाएंगी। इसके लिए मॉडल पेपर जारी किए गये है। मंडल ने बोर्ड के फॉर्म में सुधार की तिथि भी बढ़ाकर 15 जनवरी 2022 कर दी है, ऐसे में एडमिट कार्ड जनवरी में जारी किए जा सकते है।

17 लाख 90 हजार परीक्षार्थी

वर्ष 2022 में होने वाली बोर्ड की परीक्षा में 17 लाख 90 हजार परीक्षार्थी हिस्सा ले रहे है। जिन्होने परीक्षा के लिए आवेदन किया है। इस वर्ष परीक्षार्थीयों की संख्या गत वर्ष की अपेक्षा ज्यादा है।

बोर्ड के द्वारा जारी कार्यक्रम के तहत 10वीं बोर्ड की परीक्षा 18 फरवरी से 10 मार्च तक और 12वीं बोर्ड की परीक्षा 17 फरवरी से 12 मार्च तक होगी। परीक्षाओं का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच होगी। कक्षा 10वीं और 12वीं के नियमित छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएँ उनके विद्यालय में 12 फरवरी से 25 मार्च 2022 के बीच और स्वाध्यायी छात्रों की उन्हें आवंटित परीक्षा केंद्र पर 17 फरवरी से 20 मार्च 2022 के बीच होगी। नियमित, स्वाध्यायी, दृष्टिहीन, मूक बधिर परीक्षार्थियों की परीक्षाएँ समान रूप से एक ही तिथि और समय में होगी।

पैटर्न में बदलाव

इस वर्ष नए पैटर्न के हिसाब से परीक्षाएं होंगी। 10वीं 12वीं की परीक्षा में 40 प्रतिशत अंक ऑब्जेक्टिव पूछे जाएंगे। फरवारी में होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जनवरी में जारी होने के बाद छात्र संबंधित स्कूल से प्राप्त कर सकेंगे। वही छात्रों को भी सलाह दी जाती है कि वे मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर समय-समय पर अपडेट चेक करते रहे, ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने न पाए। 

Tags:    

Similar News