MP बोर्ड:12वीं का परीक्षा परिणाम 27 जुलाई की दोपहर 3 बजे; 8 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है, ऑनलाइन देख सकेंगे
MP माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम 27 जुलाई (सोमवार) दोपहर 3 बजे घोषित किया जाएगा। मंडल के पीआरओ एसके चौरसिया ने बताया कि इस बार 8 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए हैं। लॉकडाउन के कारण कुछ पेपर रद्द हो गए थे, जिन्हें बाद में कराया गया। बच्चे इसे ऑनलाइन देख पाएंगे।
पहली बार 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम अलग-अलग घोषित किए जा रहे हैं। इसे छात्र ऑनलाइन देख पाएंगे। इसके लिए मंडल ने 4 सरकारी वेबसाइट पर इसे अपलोड किया है। सोमवार दोपहर 3 बजे के बाद छात्र इन पर जाकर अपने रोल नंबर के आधार पर इसे देख सकेंगे। इसके साथ मोबाइल एप पर भी छात्र रिजल्ट देख सकेंगे।
12वीं हायर सेकंडरी स्कूल के लिए परीक्षा के बाकी पेपरों की परीक्षा ली गई थी। ये परीक्षाएं 8 जून से 16 जून के बीच हुईं। हालांकि, इनमें भी शामिल नहीं हो पाने वाले छात्रों को एक और मौका दिया जाएगा। इनके लिए विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी।
30 साल में पहली बार दोनों रिजल्ट अलग-अलगलॉकडाउन के कारण परीक्षाएं भी स्थगित कर दी थीं। इसमें 20 मार्च से 31 मार्च तक होने वाली सभी परीक्षा थीं। 1 से 11 अप्रैल तक चलने वाली दृष्टिहीन मूकबधिर (दिव्यांग) छात्रों की परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई। 30 साल में पहली बार 10वीं और 12वीं के रिजल्ट अलग-अलग घोषित किए जा रहे हैं।
इससे पहले मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग ने संक्रमण के चलते सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए। प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए 30 जून तक तक सरकारी और निजी स्कूल और शैक्षणिक संस्थान बंद करने का निर्णय लिया था। बाद में इसे 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया। शासन के आदेश के बाद शिक्षा विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए।यहां रिजल्ट देखे जा सकते हैं•www.mpresults.nic.in•www.mpbse.mponline.gov.in•www.mpbse.nic.in•https://www.fastresult.inमोबाइल फोन ऐप•गूगल प्ले स्टोर पर MPBSE MOBILE APP, MP Mobile और FastResult App पर•Window App Store पर MP Mobile App परयह करना होगा•अधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर लॉग-इन करें।•एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 पर क्लिक करें।•नया पेज कुछ नए ऑप्शन के साथ खुल जाएगा।•यहां पर अपना रोल नंबर भरें।•दूसरे में एप्लीकेशन नंबर भरें।•सभी जानकारियों को जांचकर उसमें पूरी डिटेल भर दें।•ओके करते ही एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 स्क्रीन पर आ जाएगा।•इसकी पीडीएफ फाइल ले सकते हैं।