एमपी विधानसभा चुनाव 2023 अपडेट: कमलनाथ का पत्ता कट, गोविन्द सिंह नए नेता प्रतिपक्ष

गोविन्द सिंह कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों को लेकर कांग्रेस ने पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ को हटा कर गोविन्द सिंह को ओपजिशन लीडर बना दिया है

Update: 2022-04-28 14:08 GMT

MP Vidhan Sabha Chunav 2023: अगले साल मध्य प्रदेश में विधान सभा चुनाव होने हैं, कांग्रेस ने एमपी असेम्ब्ली इलेक्शन को लेकर अपनी तैयारियां तेज़ कर दी हैं. पिछले चुनाव में कांग्रेस को जितवाकर सीएम बने और फिर कांग्रेस को हरवा कर नेता प्रतिपक्ष रहे कमलनाथ ने अपने ओपोजीशन लीडर पद से गुरुवार को इस्तीफा दे दिया है. अब मध्य प्रदेश में कांग्रेस की कमान नए नेता प्रतिपक्ष लहार विधायक डॉ गोविन्द सिंह (71) संभालेंगे। 

कौन है डॉ गोविन्द सिंह जो एमपी में नए नेता प्रतिपक्ष बने हैं 

Dr. Govind Singh Congress MLA MP: मध्य प्रदेश के नए ओपजिशन लीडर डॉ गोविन्द सिंह एमपी में कांग्रेस के एकलौते ऐसे विधायक रहे हैं जिन्होंने लगातार 7 बार विधानसभा चुनाव जीता है। मतलब 35 साल से गोविन्द सिंह लगातार विधायक रहे हैं. वह भिंड जिले के लहार विधानसभा से MLA हैं. 

कमलनाथ ने पद क्यों छोड़ा 

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के ऊपर आगामी विधानसभा चुनाव का बहुत बर्डन है. (ऐसा कांग्रेस कहती है) मध्य प्रदेश में कांगेस का अध्यक्ष और नेताप्रतिपक्ष दोनों रहते उनका वर्कलोड बहुत बढ़ गया था. सो आगामी चुनाव को देखते हुए उन्होंने अपने नेता प्रतिपक्ष वाले पद से इस्तीफा दिया है। कमलनाथ अब सिर्फ एमपी में कांग्रेस अध्यक्ष रह गए हैं. 

एमपी में कोंग्रेस का सीएम चेहरा कौन होगा 

साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने एमपी की जनता के साथ बड़ा खेल किया था, चेहरा ज्योतिरादित्य सिंधिया को दर्शाया था और सीएम कमलनाथ को बनाया था. जब 15 साल बाद एमपी में कोंग्रेसी सरकार बनी तो सत्ता संभाली नहीं लगी, महाराजा साहेब नाराज हो गए और अपने दर्जनों विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल होकर कांग्रेस की नैया डुबो दी. अब फिर से चुनाव होने हैं, इस बार सिंधिया बीजेपी के साथ हैं, कांग्रेस के पास एमपी में कोई भी बड़ा चेहरा नहीं बचा है. 




Tags:    

Similar News