मध्यप्रदेश में पुलिस और बदमाशों के बीच भारी मुठभेड़, गोलियों की हुई बौछार, पढ़िए पूरी खबर
इंदौर: मध्यप्रदेश में इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक बैंक में चार हथियारबंद बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। जिसके बाद पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ शुरू हो गई. रविवार सुबह मुठभेड़ में दो बदमाश और पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी व पांच पुलिसकर्मी घायल हैं।
पुलिस और बदमाशों में हुए मुठभेड़ ने इंदौर को हिला कर रख दिया दोनों तरफ से ताबड़तोड़ गोलिया चली. गोलिया चलने के बाद दोनों तरफ से कई लोग घ्याल हुए. मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मुठभेड़ में अंकुर और शुभम को गोली लगी है। जबकि शुभम का पैर टूट गया है। वहीं, बदमाशों को पकड़ने और गोलियों से बचने में एएसपी शशिकांत कनकने, सीएसपी निहित उपाध्याय, बाणगंगा टीआई राजेंद्र सोनी, आरक्षक राहुल शर्मा और मुकेश घायल हो गए हैं।