Mandsaur: एमपी में चाय वाले ने डिप्टी कलेक्टर से किया दो-दो हाथ फिर जोड़े दोनों हाथ, प्रशासन ने की कार्रवाई

Chaiwala beat Deputy Collector in MP: एमपी के मंदसौर में चाय वाले ने डिप्टी कलेक्टर को पीटा और जब उन्हे पता चला की अफसर है तो दोनो हाथ जोड़ कर माफी मांगी;

Update: 2022-07-21 13:21 GMT

Chaiwala beat Deputy Collector in MP: एमपी में एक अफसर को समझाइस देना महंगा पड़ गया और इसी बीच चाय व्यापारी उससे न सिर्फ भिड़ गया बल्कि दो चार हाथ Deputy Collector Arvind Bhabhor को रसीद कर दिया। बढ़ते विवाद के बीच सूचना पर पहुची पुलिस ने देखा कि पिटने वाले और कोई नही बल्कि जिले के Deputy Collector साहब है। तो वही पीटने वाले चाय व्यापारी को जब इसकी जानकारी लगी तो वह भी सन्न रह गया और समय गंवाए बिना दोनो हाथ जोड़कर मांफी मागने लगा।


स्टंट बाज पर लगा रहे थे लगाम

खबरों के तहत मंदसौर के डिप्टी कलेक्टर (Mandsaur Deputy Collector) अरविंद भाभोर निकाय चुनाव के काउंटिंग सेंटर जा रहे थे। इस दौरान एक युवक उनकी कार के सामने बाइक पर स्टंट करते हुए निकला। उसे ऐसा करते देख भाभोर ने उसे रोका और गाड़ी से उतरकर उसे समझाने लगे। ये देख पास ही चाय-नाश्ते की गुमटी लगाने वाला मनोहर झारिया और उसकी पत्नी आ गई। बीच-बचाव के दौरान दोनों भाभोर से बहस करने लगे और मामला गाली-गलौज एवं मारपीट तक पहुँच गया।

चाय व्यापारी की गोमती को प्रशासन ने ढहाया

विवाद के बाद पुलिस ने जहाँ कार्रवाई कर रही वहीं प्रशासन‎ ने जेसीबी से गुमटी को तोड़ कर ढ़हा दिया है। अधिकारी का कहना है कि गुमटी पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता है। तो वही चाय व्यापारी मनोहर का कहना है कि वह तो युवक और अधिकारी के पास बीच-बचाव करने गया था। डिप्टी कलेक्टर उल्टा उससे ही उलझ गए।


मामला हुआ दर्ज

पुलिस का कहना है कि आवेदन के आधार पर दंपती के खिलाफ शासकीय काम में बाधा डालने, मारपीट और एससी-एसटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।

Tags:    

Similar News