शहडोल में बड़ा हादसा, खदान धसने से 6 की मौत, 4 गंभीर, कई लोगों के दबे होने की आशंका
मध्यप्रदेश के शहडोल जिला अंतर्गत ब्योहारी में एक चूने की खदान ढह गई है. जिसमें 6 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीँ 4 लोग गंभीर बताए जा रहें हैं,;
मध्यप्रदेश के शहडोल जिला अंतर्गत ब्योहारी में एक चूने की खदान धसने से बड़ा हादसा हुआ है. जिसमें 6 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीँ 4 लोग गंभीर बताए जा रहें हैं, जबकि कई लोगों की दबे होने की आशंका है. मौके पर प्रशासनिक टीम मौजूद है, बचाव कार्य जारी है. बता दें शहडोल के ब्योहारी में शनिवार को छुई मिट्टी (सफेद मिट्टी) की खदान धंसने से 6 लोगों की मौत हो गई. 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. अभी 6 लोगों के दबे होने की आशंका है. स्थानीय विधायक शरद कोल ने फोन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को घटना की जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने घटना पर दुख जताया और मृतक के परिजन को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया. बारिश की वजह से बचाव में परेशानी आ रही घटना जिले के ब्यौहारी थाना के पपरेड़ी गांव की है. यहां पर प्रशासन ने खदान में दबे लोगों को निकालने के लिए जेसीबी बुला ली है, लेकिन बारिश के कारण बचाव के काम में परेशानी आ रही है. कलेक्टर सत्येंद्र सिंह और एसपी सत्येंद्र शुक्ला मौके पर पहुंच गए हैं. गंभीर घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है.
इस तारीख से पटरी पर दौड़ सकती है ‘रेवांचल एक्सप्रेस’ समेत ये ट्रेनें..
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने शहडोल जिले में खदान में हुई दुर्घटना में श्रमिकों की मृत्यु पर दु:ख व्यक्त किया और जिला प्रशासन को मृत श्रमिकों के परिवारों को तत्काल 4-4 लाख रुपए आर्थिक सहायता तथा घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) June 13, 2020