मध्यप्रदेश: कॉलेजो में General promotion को लेकर फंसा पेंच, पढ़िए नहीं तो होगा पछतावा
मध्यप्रदेश: शिवराज सरकार ने General promotion के लिए घोषणा तो कर दी लेकिन विश्वविद्यालय और कॉलेजों के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई है. कॉलेज ये समझ नहीं पा रहा छात्रों को किस आधार पर जनरल प्रमोशन दिया जाए. बिना नियम कायदों के कैसे छात्रों का रिजल्ट तैयार करें। ऐसे में बच्चो को अगली क्लास में कैसे प्रमोट करे ये बहुत ही बड़ी समस्या पैदा हो गई है.
कोर्स में प्रत्येक वर्ष में अलग-अलग विषय रहते हैं, ऐसे में पिछली परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर नए विषयों का आकलन कैसे संभव है। जनरल प्रमोशन के लिए पिछली परीक्षाओं के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर नंबर देना हैं। प्राप्तांक अंक या फिर इंटरनल-असाइनमेंट-प्रोजेक्ट के नंबर का आकलन करना है। इसे लेकर नियम नहीं बने हैं। फस्र्ट ईयर के विद्यार्थियों को पिछली किन परीक्षाओं के आधार पर पास करना है, इसे लेकर भी स्थिति अभी साफ नहीं है।