Madhya Pradesh Flood : NDRF ने भारी बारिश के कारण गुना ज़िले में फंसे 200 लोगों को सुरक्षित निकाला

NDRF की टीम ने भारी बारिश से प्रभावित गुना ज़िले के सोडा गांव में फंसे 200 लोगों को सुरक्षित निकाला;

Update: 2021-08-07 14:34 GMT

मध्य प्रदेश के कई जिलों में लगातार भीषण बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालत हैं। ऐसे में NDRF की टीम ने भारी बारिश से प्रभावित गुना ज़िले के सोडा गांव में फंसे 200 लोगों को सुरक्षित निकाला। यह गांव भीषण बारिश के कारण चारो तरफ से पानी से घिर गया है। जिसके कारण कई घर जलमग्न हो गए हैं। 

गुना के ADM विवेक रघुवंशी ने बताया ने मीडिया से बताया की ये राजस्थान के बॉर्डर पर दूरस्थ गांव है। वहां एक टापूनूमा स्थान है जिस पर एक गांव बसा है। यह नदी के पानी से चारो तरफ से घिर गया है। 

उन्होंने बताया की प्रशासन और NDRF की पूरी टीम देर रात पहुंची थी। कलेक्टर और एसपी भी वहां मौजूद हैं। सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन चला और 200 लोगों को नाव और हेलीकॉप्टर के माध्यम से सुरक्षित निकाल लिया गया।  सभी लोग सुरक्षित निकाल लिए गए हैं। 


Tags:    

Similar News