करोड़ों की संपत्ति व ऐशो आराम छोड़ चुनी वैराग्य की राह, एमपी के 9 युवा जैन मुनि बनने लेंगे दीक्षा

MP News: मध्यप्रदेश के के 9 युवा जैन मुनि बनने दीक्षा लेंगे। इन्होंने ऐशो आराम व करोड़ों की संपत्ति को छोड़कर आत्म कल्याण के लिए बैराग्य का कठिन मार्ग चुन लिया है।;

Update: 2023-10-12 09:10 GMT

मध्यप्रदेश के के 9 युवा जैन मुनि बनने दीक्षा लेंगे। इन्होंने ऐशो आराम व करोड़ों की संपत्ति को छोड़कर आत्म कल्याण के लिए बैराग्य का कठिन मार्ग चुन लिया है। जिनमें दो युवा छतरपुर के शामिल हैं। बैराग्य लेने के अपने दृढ़ संकल्प के चलते इनके परिजनों ने भी अपनी सहमति सहर्ष देकर इनकी भव्य विनोली यात्रा निकाली तथा ओली हल्दी का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ किया।

25 अक्टूबर को लेंगे दीक्षा

एक भव्य समारोह में धार्मिक विधि विधान से पूज्य आचार्य विशुद्ध सागर महाराज बड़ौत में 25 अक्टूबर को इन नौजवान बैरागियों को मुनि दीक्षा देंगे। मध्य प्रदेश के छतरपुर  जिले के दो ओजस्वी युवाओं में एक जैन ट्रेवल्स बस वाले परिवार के कंपनी सेक्रेटरी के सुपुत्र विपुल जैन हैं जो इंजी. विनोद उषा जैन के सुपुत्र हैं। बैराग्य के कठिन मार्ग को चुनने वाले दूसरे यवा एम. कॉम डिग्रीधारी अंकुर जैन हैं जो जाने-माने कपड़ा व्यवसायी अजय ममता जैन के बेटे हैं।

यह धार्मिक युवा भी शामिल

छतरपुर के अलावा दूसरे नगरों के धार्मिक युवा भी दिगम्बर दीक्षा धारण करने जा रहे हैं। जिनमें सिद्धम जैन पिता कपूरचंद्र ऊषा जैन रूर जिला भिंड, विपुल जैन पिता अरविंद शशि जैन भिंड, हिमांशु जैन पिता मनोज कुमार मधु जैन भिंड, हार्दिक जैन पिता सुदीप कुमार इंदौर, राजेश जैन पिता स्व. राजकुमार जैन ललितपुर, विपुल जैन पिता इंजी. विनोद जैन छतरपुर, एनडीए रिटर्न तन्मय कोठारी, संजय विभा जैन कोठारी जबलपुर, अंकुर जैन अजय कुमार सिंघई छतरपुर शामिल हैं। इन सभी संयमी युवाओं की दीक्षा 25 अक्टूबर को बड़ौत में आचार्य विशुद्ध सागर के पावन सानिध्य में होगी। दीक्षा पूर्व नगर में दो दिन चले कार्यक्रमों में इन सभी कठोर संयमधारी युवाओं की विनौली एक साथ बड़े धूमधाम से निकाली गई एवं ओली हल्दी के कार्यक्रम भी उल्लास के साथ संपन्न हुए।

Tags:    

Similar News