Ladli Behna Yojana In MP: मोहन सरकार में पहली बार लाडली बहनों के खाते में आएंगे 1250 या 1500?

Ladli Behna Yojana In Madhya Pradesh: इस बार भी खातें में 1250 रुपए आएंगे या इस बार 1500 रुपए होगी किस्त यह देखने वाली बात होगी।;

Update: 2024-01-07 11:07 GMT

Ladli Behna Yojana In MP: प्रदेश की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए दिए जा रहे थे। इसके साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी कि इसकी राशि को बढ़ाकर 3000 किया जाएगा। इसके बाद दिसंबर में बीजेपी को चुनाव में बंपर जीत मिली।

यह साफ हो रहा है कि इस बार भी 10 दिसंबर को महिलाओं के खाते में लाडली बहना योजना की राशि आ जाएगी। चार जनवरी को महिला एवं बाल विकास आयुक्त डॉ राम राव भोंसले ने एक चिट्ठी सभी जिला कार्यक्रम अधिकारी को लिखी है। इसमें कहा है कि आठ जनवरी 2024 को सुबह 10 से शाम को छह बजे तक अपने जिले के पंजीकृति लाभार्थियों की सूची के आधार पर पोर्टल में अपने लॉग इन से ई-पेमेंट के लिए स्वीकृति प्रदान करें। इसके बाद लाभार्थियों के खाते में 10 जनवरी 2024 को राशि ट्रांसफर की जाएगी।

कितनी होगी राशि 1250 या 1500?

मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आदेश के अनुसार केवल लाडली बहना योजना के पैसे के ट्रांसफर की बात की गई है। जैसा कि पूर्व सीएम ने कहा था कि योजना के पैसे को समय समय पर बढ़ाकर 3000 हजार तक किया जाएगा। लेकिन मंत्रालय के आदेश में इस बात का कोई जिक्र नहीं है कि कितनी राशि ट्रांसफर की जाएगी। क्या इस बार भी खातें में 1250 रुपए आएंगे या इस बार 1500 रुपए होगी किस्त यह देखने वाली बात होगी। लाडली बहना योजना की बढ़ी राशि को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है। वजह भी है कि इस योजना के चलते सरकार पर करोड़ों का भार पड़ रहा है।

Tags:    

Similar News