Ladli Bahna Yojana Second Round Registration: इस तारीख से फिर खुलेगा लाडली बहना योजना पोर्टल

मध्यप्रदेश लाडली बहना योजना (MP Ladli Bahna Yojana) के पहले चरण की शुरुआत में 10 जून 2023 को 1000 रूपए खाते में भेज दिए गए थे.

Update: 2023-07-02 09:24 GMT

Ladli Bahna Yojana Second Round Registration || Ladli Bahna Yojana 2nd Round Registration: मध्यप्रदेश लाडली बहना योजना (MP Ladli Bahna Yojana) के पहले चरण की शुरुआत में 10 जून 2023 को 1000 रूपए खाते में भेज दिए गए थे. वही अब लाडली बहना योजना का जल्द ही दूसरा दौर 2.0 शुरु होने वाला है.  लाडली बहन योजना के लिए एक बार फिर आवेदन भरे जायेंगे. 

Ladli Behna Yojana Second Round Registration Kab Se Shuru Hoga || Ladli Behna Yojana Second Round Registration 2023 Start Date 

Ladli Bahna Yojana का सेकंड राउंड जल्द शुरू होने वाला है. किसी भी वक़्त प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसकी घोषणा कर सकते है. यदि आप लाड़ली बहना योजना के पहले राउंड में फॉर्म नहीं भर पाई है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है. एक बार फिर जुलाई के लास्ट या अगस्त के पहले हप्ते से Ladli Bahna Yojana Ka 2nd Round Registration Kab Se Hoga आवेदन करने का मौका मिल सकता है. 

Ladli Behna Yojana 2nd Round Registration

लाडली बहना योजना के दूसरे राउंड के पहले नियम में शिवराज सिंह ने बदलाव भी किया है. पहले फॉर्म भरने की उम्र 23 से 60 वर्ष रखी गई थी. जिसे अब घटाकर 21 साल से 60 साल तक कर दी गई है.  लाडली बहना योजना के दूसरे राउंड का फार्म भरने के लिए महिलाओ को थोड़ा सा इंतज़ार करना पड़ सकता है. 

क़िस्त बढ़ाने का भी किया ऐलान Ladli Behna Yojana 2nd Round Registration Form 

CM शिवराज ने मंच से सभी बहनों तो संबोधित करते हुए कहा- जैसे-जैसे पैसों का इंतजाम होता जाएगा, इस योजना की राशि बढ़ती जाएगी. 1000 रुपए से इसे बढ़ाकर पहले 1250 फिर 1500 किया जाएगा. उसके बाद 1750 और फिर 2000 रुपए किया जाएगा. वह अपनी बहनों के लिए पैसों का इंतजाम करेंगे और राशि को बढ़ाते हुए 2250, 2500, 2750 और फिर 3000 रुपए तक लेकर जाएंगे. यानी समय के साथ सभी पात्र महिलाओं के खाते में 3000 रुपए की राशि आएगी.


Tags:    

Similar News