कांग्रेसी विधायक के पार्टी छोड़ने पर कमलनाथ का हमला, कहा- नतीजों से डरी भाजपा फिर कर रही विधायकों की खरीद
कांग्रेसी विधायक के पार्टी छोड़ने पर कमलनाथ का हमला, कहा- नतीजों से डरी भाजपा फिर कर रही विधायकों की खरीद कांग्रेसी विधायक के पार्टी छोड़ने;
कांग्रेसी विधायक के पार्टी छोड़ने पर कमलनाथ का हमला, कहा- नतीजों से डरी भाजपा फिर कर रही विधायकों की खरीद
दमोह से पार्टी विधायक राहुल लोधी ने इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया। इसके बाद मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने
भाजपा पर एक बार फिर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है।
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने ANI से एक इंटरव्यू में कहा की :
BJP को स्पष्ट लग रहा है कि इस चुनाव के क्या परिणाम आने वाले हैं।10 नवंबर का इतना डर लग रहा है कि वे फिर से बाज़ार में चल पड़े हैं कि जो मिल जाए उसे खरीद लो।
उन्होंने कहा मुझे कई विधायकों के फोन आए हैं कि BJP उनको फोन कर रही है और ऑफर दे रही है। मार्च महीने में मैंने सौदेबाजी की राजनीति से इंकार कर दिया था, सौदेबाजी की राजनीति मैं भी कर सकता था। मैंने चुनाव आयोग को आज पत्र लिखा है कि ये चुनाव निष्पक्ष होना चाहिए।
मार्च महीने में मैंने सौदेबाजी की राजनीति से इंकार कर दिया था, सौदेबाजी की राजनीति मैं भी कर सकता था। मैंने चुनाव आयोग को आज पत्र लिखा है कि ये चुनाव निष्पक्ष होना चाहिए: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ https://t.co/pTkg5PDi3y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 26, 2020
मध्यप्रदेश में अब तक 26 कांग्रेसी विधायकों ने छोड़ी पार्टी, गिरी कमलनाथ सरकार
मध्यप्रदेश में हो रहे उपचुनाव के बीच कांग्रेस में बिखराव का सिलसिला मार्च के महीने से शुरू हुआ था,
जब पार्टी के आला नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने समर्थक मंत्री,
विधायकों के साथ कांग्रेस छोडऩे का ऐलान कर दिया था।
उस समय एक साथ 22 विधायकों ने पार्टी छोड़ी थी। इन विधायकों के इस्तीफे के बाद कमलनाथ सरकार गिर गई थी।
इसके बाद 12 जुलाई को बड़ा मलहरा से विधायक प्रद्युन सिंह लोधी ने कांग्रेस छोड़ दी थी।
इसके ठीक पांच दिन बाद 17 जुलाई को नेपानगर से विधायक सुमित्रा कास्डेकर और 23 जुलाई को मांधाता से विधायक
नारायण पटेल ने अपने पद से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया था।