जालना छपरा जालना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि बढ़ी
रेल प्रशासन द्वारा ट्रेन नंबर 07651-07652 जालना-छपरा-जालना एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।;
यात्रियों को बेहतर रेल सुविधाएं मिल सकें इसके लिए रेलवे विभाग द्वारा नित नए प्रयास किए जा रहे हैं। रेल प्रशासन द्वारा ट्रेन नंबर 07651-07652 जालना-छपरा-जालना एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इस स्पेशल रेलगाड़ी की अवधि विस्तारित करने पर यात्रियों को भी सहूलियत मिल सकेगी।
अब मार्च तक दौड़ेगी स्पेशल ट्रेन
रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जालना से प्रत्येक बुधवार को प्रस्थान कर छपरा जाने वाली स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन नंबर 07651 जालना-छपरा संचालन अवधि बढ़ने के बाद 1 मार्च तक दौड़ेगी। जबकि छपरा से प्रत्येक शुक्रवार को प्रस्थान कर जालना जाने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन क्रमांक 07652 छपरा-जालना का संचालन 3 मार्च तक किया जाएगा। इसके पूर्व जालना-छपरा साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन की संचालन अवधि 1 फरवरी तक और छपरा-जालना साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन की संचालन अवधि 3 फरवरी तक बढ़ाई गई थी।
इन स्टेशन के यात्रियों को मिलेगा लाभ
जालना-छपरा-जालना एक्सप्रेस सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि बढ़ाए जाने से पश्चिम-मध्य रेलवे के हरदा, इटारसी, पिपरिया, गाड़रवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशन के यात्रियों को लाभ मिल सकेगा। इस अवधि में यह ट्रेन परिवर्तित कोच कम्पोजिशन के साथ गंतव्य तक जाएगी।
23 कोच के साथ होगी रवाना
जनकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 07651-07652 जालना-छपरा-जालना एक्सप्रेस में 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी कोच, 2 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कोच, 8 शयनयान श्रेणी कोच, 10 सामान्य श्रेणी के कोच एवं 2 एसएलआर कोच शामिल हैं। यह ट्रेन कुल 23 कोच के साथ रवाना होगी। इसकी संचालन अवधि बढ़ाए जाने से यात्रियों को सुविधा मिल सकेगी।