इंदौर-छिंदवाड़ा पँचवेली एक्सप्रेस को मिला एक और स्टॉपेज, जानें नया टाइम टेबल

Indore-Chhindwara Panchvalley Express News: मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा गाड़ी संख्या 19343/19344 इंदौर- सिवनी / छिंदवाड़ा-इंदौर पँचवेली एक्सप्रेस का दिनांक 24.08.2023 से बुदनी स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है।;

Update: 2023-08-25 07:02 GMT

Indore-Chhindwara Panchvalley Express Budhni Station Stoppage: मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा गाड़ी संख्या 19343/19344 इंदौर- सिवनी / छिंदवाड़ा-इंदौर पँचवेली एक्सप्रेस का दिनांक 24.08.2023 से बुदनी स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है।

बता दें कि इस उपलक्ष्य में दिनांक 24.08.2023 को बुदनी स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में माननीय सांसद विदिशा  रमाकांत भार्गव जी द्वारा गाड़ी संख्या 19343 इंदौर- सिवनी पंचवेली एक्सप्रेस के बुदनी स्टेशन पर पहुँचने पर स्वागत एवं हरी झंडी दिखाकर गन्तव्य के लिए रवाना कर गाड़ी के ठहराव का शुभारम्भ किया गया।

जानकारी के अनुसार इस अवसर पर नगर के गणमान्य व्यक्तियों, जन सामान्य, मीडिया प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। रेल प्रशासन की ओर से अपर मंडल रेल प्रबंधक रश्मि दिवाकर, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक सौरभ कटारिया सहित अन्य रेल अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। बुदनी स्टेशन पर इस गाड़ी का ठहराव हो जाने से स्थानीय निवासियों को भोपाल, इंदौर, छिंदवाड़ा, सिवनी जाने-आने हेतु सीधी ट्रेन सुविधा उपलब्ध हो गई है।

गाड़ी की समय-सारणी

गाड़ी संख्या 19343 इंदौर - सिवनी पँचवेली एक्सप्रेस बुदनी स्टेशन पर 19.40 बजे पहुँचकर 19.42 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर पॅचवेली एक्सप्रेस बुदनी स्टेशन पर 05.50 बजे पहुँचकर 05.52 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।

Tags:    

Similar News